Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chaitra Navratri Ashtami Upay 2024: अष्टमी पर चाहिए माता रानी का आशीर्वाद तो अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय
आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. नवरात्रि के दिनों में महाष्टमी का खास महत्व होता है. इस दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए ये दिन बहुत शुभ होता है. जानते हैं इस दिन आप अपनी राशि के अनुसार क्या उपाय कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष- इस राशि के लोगों को आज अष्टमी के दिन महागौरी को गुड़ की खीर चढ़ानी चाहिए. अगर आप आज कन्या पूजन कर रहे हैं तो उन्हें पीला रुमाल और 11 रुपये की दक्षिणा देकर विदा करें.
वृषभ- इस राशि के लोगों को काले तिल से माता का हवन करना चाहिए. इससे व्यापार में वृद्धि होती है. कन्याओं को गुलाबी वस्त्र और 21 रुपये दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को आज दुर्गा जी के आठवें स्वरूप पर आठ केले चढ़ाने से लाभ होगा. इससे बुरा समय सही हो जाता है. आज कन्याओं को एक गुड़िया और 14 रुपये की दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए.
कर्क- कर्क राशि के लोग अगर कर्ज से परेशान हैं तो उसे उतारने के लिए आज 'ॐ दुं दुर्गायै नमः' का जाप करें. आप कन्याओं को सफेद रुमाल 25 रुपये की दक्षिणा देकर विदा करें.
सिंह- सिंह राशि के लोगों को आज मां दुर्गा को लाल वस्त्र चढ़ाने चाहिए. इससे सेहत ठीक रहती है और नौकरी में उन्नति मिलती है. कन्याओं को गुलाबी वस्त्र और 21 रुपये दक्षिणा देकर विदा करें.
कन्या- इस राशि के लोग अष्टमी के दिन लाल कपड़े पहन कर माता रानी की पूजा करनी चाहिए. इस दिन कन्याओं को एक कहानी किताब और 23 रुपये की दक्षिणा देकर विदा करें.
तुला- इस राशि के लोगों को मां को कुछ मीठा भोग चढ़ाना चाहिए इसके बाद इसे खुद भी ग्रहण करें. कन्याओं को सफेद वस्त्र और 21 रुपये की दक्षिणा देकर विदा करें. इससे आपको व्यापार में लाभ होगा.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों को दुर्गा जी को हाथ जोड़ कर प्रणाम करना चाहिए और पूरी श्रद्धा के साथ उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे धन लाभ का योग बनते हैं.
धनु- धनु राशि के लोगों को आज माता रानी को दही चढ़ानी चाहिए. कन्याओं को पेन पेंसिल, कोई खिलौना और 14 रुपये की दक्षिणा दें. इससे आपके करियर में तरक्की के योग बनेंगे.
मकर- सफलता के लिए मकर राशि के लोग माता को लड्डू चढ़ाना चाहिए. इससे आपके लिए तरक्की के रास्ते खुलेंगे. आपको आज कन्याओं को बर्तन सेट और 11 रुपये की दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए.
कुंभ- इस राशि के लोग माता को मीठी दही चढ़ानी चाहिए इससे आपका रोजगार बेहतर होगा. कन्याओं को नीला वस्त्र और 21 रुपये दक्षिणा दें.
मीन- इस राशि के लोगों अष्टमी की रात को दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए. कन्याओं को एक गुड़िया और 25 रुपये की दक्षिणा दें. इससे माता रानी का आशीर्वाद मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -