Chaitra Navratri 2024: अप्रैल के महीने में चैत्र नवरात्रि कब से शुरू, नोट करें सही डेट
चैत्र माह की शुरूआत 26 मार्च, 2024 मंगलवार से हो गई है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि अप्रैल के महीने में पड़ेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2024 में चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होंगे, राम नवमी के दिन इनका समापन होगा. पंचांग के अनुसार साल 2024 में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल की रात्रि 11.50 मिनट से शुरू होगी. इस वजह से पहला नवरात्र 9 अप्रैल के दिन रखा जाएगा.
इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 और समापन 17 अप्रैल 2024 को होगा. चैत्र नवरात्रि साल 2024 में पूरे 9 दिन के होंगे.
इस साल नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर होगा. घोड़े को मां दुर्गा का शुभ वाहन नहीं माना जाता है, ये युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं का संकेत देता है. सत्ता में परिवर्तन होता है.
ऐसी मान्याता है इन नौ दिनों में माता रानी अपनी भक्तों के बीच धरती पर निवास करती हैं. तो आप भी इस नवरात्रि तैयारी कर लें और अपने घर में करें मां दुर्गा का स्वागत.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -