Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में अब तक नहीं कर पाएं हैं कोई पूजन तो अष्टमी-नवमी को करें ये उपाय, मिलेंगे शुभ परिणाम
29 मार्च यानी आज चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. अष्टमी के दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. चैत्र के नवरात्रि में पूरे नौ दिन मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप नवरात्रि में किसी कारणवश एक भी दिन पूजा या व्रत नहीं कर पाएं हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अष्टमी और नवमी के दिन कुछ उपाय करके भी आप माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
अगर आप किसी कारणवश प्रतिपदा यानी पहले दिन उपवास नहीं कर पाए हैं तो आप नवरात्रि के आखिरी दो दिन यानी अष्टमी और नवमी को व्रत रख सकते हैं. इन दोनों दिन व्रत रखने से नौ दिन व्रत रखने के समान फल मिलता है.
चैत्र नवरात्रि के आठवें या नौवें दिन मां भगवती को लाल रंग की चुनरी में कुछ सिक्के और बताशे रख कर अर्पित करें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
दुर्गाष्टमी या नवमी के दिन मां दुर्गा को लाल गुलाब और लौंग से बनी माला अर्पित करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से मां सभी कष्टों को हर लेती हैं. इस उपाय को करने से माता रानी शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं.
अष्टमी और नवमी के दिन तुलसी के पौधे के पास कम से कम नौ दीपक प्रज्वलित करें. इसके बाद तुलसी की परिक्रमा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही हर तरह के रोग और दोष दूर हो जाते हैं.
नवरात्रि में अष्टमी और नवमी की तिथि बहुत खास मानी जाती है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन किसी कन्या का श्रृंगार अगर अपने हाथों से किया जाए तो देवी मां की खास कृपा प्राप्त होती है.
नवरात्रि के नौवें दिन छोटी कन्याओं को लाल चुनरी भेंट करनी चाहिए. साथ ही उन्हें दुर्गा चालीसा की छोटी पुस्तकें देकर विदा करें. ऐसा करने से नवरात्रि के नौ दिनों की पूजा के बराबर फल प्राप्त होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -