Navratri Rashifal 2023: आज चैत्र नवरात्रि से चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, मां की कृपा से होगी खूब तरक्की
आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज से नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की बड़े विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज चैत्र नवरात्रि पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं जिसका लाभ कुछ राशि के जातकों को मिलने वाला है. नवरात्रि के साथ ही इन राशियों की किस्मत का ताला भी खुल जाएगा. माता रानी के आशीर्वाद से इन राशियों को खूब लाभ मिलने वाला है. आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में.
मिथुन राशि- नवरात्रि के मौके पर मिथुन राशि के जातकों को तरक्की के कई अवसर मिलेंगे. आप नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं. आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी. बिजनेस में आपको ज्यादा लाभ मिलेगा.
नवरात्रि के पहले दिन से मिथुन राशि के जातकों पर मां दुर्गा की असीम कृपा रहने वाली है. आप धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. अपनी मेहनत से आप अपनी सारी इच्छाओं की पूर्ति करने में सक्षम होंगे.
कर्क- इस नवरात्रि कन्या राशि वालों पर भी मां दुर्गा की विशेष कृपा रहने वाली है. इस अवधि में अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों स्तरों पर आपका सकारात्मक दृष्टिकोण काम आएगा.
मीन राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होगी. आप किसी नए काम की भी शुरुआत कर सकते हैं. देवी मां की कृपा से आपको कार्य और व्यापार में बेहतर अवसर मिलेंगे. आपकी सेहत में भी सुधार आएगा.
सिंह- मां दुर्गा के आशीर्वाद से सिंह राशि वालों के नए घर और संपत्ति का लाभ हो सकता है. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. किसी पुराने निवेश से लाभ भी मिल सकता है.
कार्यक्षेत्र में सिंह राशि वालों को अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है. आय में वृद्धि होने की संभावना बन रही है. लंबे समय से काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी. मां की कृपा से परिजनों के साथ आपके संबंधों में मजबूती आएगी.
मीन- नवरात्रि में माता रानी की कृपा से मीन राशियों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहसे भी ज्यादा मजबूत होगी. साथ ही आपको मान-सम्मान का लाभ मिलेगा. इन दिनों आप हर क्षेत्र में विजय हासिल करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -