Chanakya Niti: कामयाबी की राह में पड़ेगा इन 3 लोगों से वास्ता, चाणक्य नीति में बताया इनसे काम निकलवाने का तरीका
लुब्धमर्थेन गृह्णीयात् स्तब्धमंजलिकर्मणा। मूर्खं छन्दानुवृत्त्या च यथार्थत्वेन पण्डितम्।। - इस श्लोक के जरिए चाणक्य ने बताया है कि कामयाबी की राह में अगर मूख, समझदार या घमंडी व्यक्ति से पाला पड़ जाए तो इन्हें काबू करने के लिए अल-अलग तरीके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसफलता पाने के लिए बुद्धिमान व्यक्ति की संगति होना जरुरी है. ऐसे लोगों का साथ पाना है तो उनके सामने सिर्फ सच ही बोलें. समझदार व्यक्ति सच को सर्वोपरि मानता है. सच का साथ देने वालो से ऐसे लोग प्रभावित होते हैं और हमेशा उनका साथ देते हैं.
चाणक्य नीति कहती है कि अहंकारी के लिए उसका मान-सम्मान बहुत मायने रखता है. घमंडियों से काम निकलवाना है तो इनके मान-प्रतिष्ठा को ध्यान में मदद मांगे. ये लोग सम्मान के लिए आपका काम कर देंगे.
चाणक्य के अनुसार कई बार मूर्ख व्यक्ति भी बहुत काम का होता है, लेकिन इनके कार्य करवाना आसान नहीं. ऐसे लोगों से वाद-विवाद और समझाइश में समय बर्बाद न करें. मूर्खों को अपने पक्ष में करना है तो इनके सामने इनके ही तरीके से व्यवहार करें. इनके लिए झूठी तरीफ भी बहुत मायने रखती है.
दुष्ट व्यक्ति कार्य के बीच बाधा बन रहा है तो इन्हें काबू करने के लिए साम, दाम, दंड भेद का इस्तेमाल करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -