Chanakya Niti: कोशिशों के बाद भी हो रहे हैं असफल तो करें ये 6 काम, दौड़ी आएगी सफलता
चाणक्य नीति कहती है कि असफलता तो एक सबक है. अपनी सोच में सकारात्मकता लाएं. ये काम करना मुश्किल है सोचने की बजाय इसे कैसे किया जा सकता है उस पर विचार करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाणक्य के अनुसार मनुष्य को जहां काम करना है वहां के स्थान, शहर और कार्यस्थल की पूरी जानकारी पता होनी चाहिए. बाज की नजर रखें ताकि कोई आपके काम में बाधा न डाल सके. ऑफिस में आपके साथ काम करने वाले लोगों के बारे में जानकारी होगी तो असफल होने की संभवानाएं बहुत कम हो जाएंगी.
अपने लक्ष्य पर एक शेर की तरह नजर रखना चाहिए. जैसे शेर अपने शिकार पर नजर गड़ाकर रखता है और मौका पाकर शिकार पर झपट पड़ता है. शेर लक्ष्य से ध्यान नहीं भटकाता फिर चाहे बीच में कितनी ही बाधाएं क्यों न आ जाए.
चाणक्य के अनुसार अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करने, विकर्षणों को दूर करने और चुने हुए मार्ग के प्रति अनुशासित दृष्टिकोण बनाए रखने वाले सफलता के शिखर पर पहुंचते हैं. इन चीजों का पालन करें.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कई बार मनुष्य अपने कर्मों की वजह से कामयाब नहीं हो पाता, फिर चाहे वो कितनी ही मेहनत क्यों न कर लें. चाणक्य के अनुसार अपने धन और प्रतिभा पर कभी अहंकार न करें और न ही इसका दिखावा करें क्योंकि ये आपके राजा से रंक बना देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -