Chankya Niti : जो इन बातों पर नहीं करते हैं अमल, उन्हें कभी नहीं मिलती है मनचाही सफलता
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार मनुष्य को जीवन के महत्व को जानना चाहिए. ये जीवन अनमोल है. जो लोग इस बात को नहीं समझते हैं और बुरी आदत, संगत में लिप्त रहते हैं उन्हें सफलता हासिल करने के लिए जीवन भर संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे लोगों को जीवन भी आगे चलकर दुख और कष्टों से घिर जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार गलत संगत जहर के समान है. इससे दूर रहने में ही भलाई है जो लोग गलत संगत का त्याग नहीं कर पाते हैं वे जीवन में कष्ट भोगते हैं. संगत का मनुष्य की सफलता में विशेष योगदान होता है. जब व्यक्ति अच्छी संगत करता है तो उसकी प्रतिभा निखरती है, ज्ञान में वृद्धि होती है. वहीं जब संगत खराब होती है तो व्यक्ति बुरे कार्यों की तरफ आकर्षित होता है. बुरी आदतें पनपती हैं, व्यक्ति को सम्मान नहीं मिलता है और हर कोई दूरी बना लेता है.
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार कि व्यक्ति की सफलता में सकारात्मकता का भी विशेष योगदान होता है. जो लोग हर समय नकारात्मक विचारों से घिरे रहते हैं वे कभी अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ नहीं उठा पाते हैं वहीं जो लोग सकारात्मक विचारों को अपना कर आगे बढ़ते हैं वे कम संसाधनों में सफलता प्राप्त कर लेते हैं. ऐसे लोगों पर लक्ष्मी जी की कृपा भी बनी रहती है.
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार आलस मनुष्य का दुश्मन माना गया है, जो व्यक्ति आलस करता है, वो सदैव जीवन में आगे बढ़ने वाले अवसरों को खोता है. आगे बढ़ने के अवसर कभी-कभी ही मिलते हैं जो लोग आलस का त्याग कर इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार रहते हैं वे सफल होते हैं. धन की भी कमी नहीं रहती है.
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार जीवन में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो परिश्रम यानि मेहनत करने से कभी नहीं घबराना चाहिए जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें कभी सफलता प्राप्त नहीं होती है. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद नहीं मिलता है. परिश्रम के बिना सफलता संभव नहीं है. इस बात को अच्छे ढंग से समझने का प्रयास करना चाहिए.
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार व्यक्ति को समय की कीमत जाननी चाहिए. जीवन में उन्हीं लोगों को लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त होती है जो समय के महत्व को समझते हैं. समय कभी भी किसी के लिए नहीं रूकता है. इसलिए जो समय एक बार गुजर जाता है, वो लौट कर फिर नहीं आता है. सफलता में समय पर लिए गए उचित निर्णय का विशेष महत्व होता है. जो समय का लाभ उठाने के लिए तैयार रहते हैं, वे अपने लक्ष्यों को पूरा कर पाने में सक्षम होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -