Kedarnath Dham Yatra 2024: केदारनाथ, गंगोत्री धाम के खुले कपाट, फोटो में देखें ये अद्भुत नजारा
चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है. परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया पर केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 07 बजे खोले गए. पुजारियों ने वेद मंत्रों का पाठ कर पूजा अर्चना की. केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाबा केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के दौरान घंटे और शंख की ध्वनि बजती रही जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया. मौसम साफ रहा, श्रद्धालुओं में उमंग और आनंद का माहौल था.
केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया था, करीब 10 हजार श्रद्धालुओं ने पहले दिन बाबा के दर्शन किए, कपाट खुलते समय तीर्थयात्रियों पर हैलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा हुई थी.
आज ही यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10:29 बजे खुले. वहीं गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त दोपहर 12:25 बजे है. गंगोत्री मां गंगा का उद्गम स्थल है वहीं यमुनोत्री यमुना नदी का स्त्रोत है.
बद्रीनाथ धाम (Badrinath)के कपाट 12 मई 2024 को सुबह 6 बजे खुलेंगे. वहीं सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे.
चार धाम यात्रा के लिए अब तक 22.15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -