एक्सप्लोरर
Chhath Puja 2023: नहाय खाय, सूर्य पूजा और अर्घ्य देने का पंचांग अनुसार सही मुहूर्त क्या है? यहां देखें
Chhath Puja 2023: छठ महापर्व कल से शुरु होने वाला है, छठ का पर्व चार दिन तक चलता है जिसकी शुरुवात नहाय-खाय से होती है. जानें सभी 4 दिनों का सूर्य पूजा का समय पंचाग के अनुसार.
![Chhath Puja 2023: छठ महापर्व कल से शुरु होने वाला है, छठ का पर्व चार दिन तक चलता है जिसकी शुरुवात नहाय-खाय से होती है. जानें सभी 4 दिनों का सूर्य पूजा का समय पंचाग के अनुसार.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/acddb0e4ff43439dedaa08ef9734f76c1700109721047660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छठ पूजा 2023
1/5
![छठ का पर्व बहुत खास होता है. देश के अलग-अलग कोने में इसको धूम-धाम से मनाने के लिए अगल-अलग तरह से तैयारियां की जाती है. साल 2023 में छठ 17 से 20 नवंबर तक चलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/912f43da342e4d137960e5ee5853e3c6483d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छठ का पर्व बहुत खास होता है. देश के अलग-अलग कोने में इसको धूम-धाम से मनाने के लिए अगल-अलग तरह से तैयारियां की जाती है. साल 2023 में छठ 17 से 20 नवंबर तक चलेगा.
2/5
![17 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होती है. इस दिन पंचाग के अनुसार सूर्योदय 06:45 बजे होगा. वहीं, सूर्यास्त शाम 05:27 बजे होगा. नदी में स्नान के बाद नए वस्त्र धारण करते हैं और उसके बाद खाना खाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/2b9b63dcf0399ba1017949b12a8aea3450c7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
17 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ होती है. इस दिन पंचाग के अनुसार सूर्योदय 06:45 बजे होगा. वहीं, सूर्यास्त शाम 05:27 बजे होगा. नदी में स्नान के बाद नए वस्त्र धारण करते हैं और उसके बाद खाना खाते हैं.
3/5
![18 नवंबर को छठ पर्व का दूसरा दिन होगा, इस दिन को खरना कहते हैं. इस दिन सूर्योदय सुबह 06:46 बजे और सूर्यास्त शाम 05:26 बजे होगा. इस दिन एक समय मीठा भोजन किया जाता है. इस प्रसाद को खाने के बाद व्रत शुरु होता है. इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/f8aa9dcb299b079d8ed8f96601f29030e8b9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
18 नवंबर को छठ पर्व का दूसरा दिन होगा, इस दिन को खरना कहते हैं. इस दिन सूर्योदय सुबह 06:46 बजे और सूर्यास्त शाम 05:26 बजे होगा. इस दिन एक समय मीठा भोजन किया जाता है. इस प्रसाद को खाने के बाद व्रत शुरु होता है. इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
4/5
![19 नवंबर को छठ पर्व का तीसरा दिन है. इस दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन सूर्यास्त का समय शाम 05:26 पर होगा, इस समय अर्घ्य दिया जाएगा. नदी में कमर तक पानी में रहकर अर्घ्य दिया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/9587ba460332283aeadf3ea735ccecbdfda77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
19 नवंबर को छठ पर्व का तीसरा दिन है. इस दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन सूर्यास्त का समय शाम 05:26 पर होगा, इस समय अर्घ्य दिया जाएगा. नदी में कमर तक पानी में रहकर अर्घ्य दिया जाता है.
5/5
![20 नवंबर को छठ का आखिरी यानि चौथा दिन होगा. इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन सूर्योदय का समय सुबह 6:47 मिनट है. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद खाकर आप व्रत का पारण कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/fc67f3450ce0b882cb0c1b7ce5f37a4113def.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
20 नवंबर को छठ का आखिरी यानि चौथा दिन होगा. इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है. इस दिन सूर्योदय का समय सुबह 6:47 मिनट है. सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद खाकर आप व्रत का पारण कर सकते हैं.
Published at : 16 Nov 2023 11:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)