Chhath Puja 2023: छठी मइया किसकी बेटी है?, जानें छठ मैईया से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
छठ पूजा का महापर्व पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. साल 2023 में छठ पूजा 17 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगी. छठ के महापर्व में छठी मैईया और सूर्य देव की पूजा की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछठी मैईया को ब्रह्मा जी की मानस पुत्री माना गया है. इसी के साथ भगवान सूर्य की बहन भी बताया गया है. छठी मैईया को संतान प्राप्ति की देवी माना गया है.
आइये अब जानते हैं मानस पुत्री किसे कहते हैं. जिसकी उत्पत्ति केवल इच्छा से हुई हो उसे मानस पुत्र या पुत्री कहते हैं.
छठ मैईया की पूजा से निसंतान महिलाओं को संतान की प्राप्ति होती है. ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना करते हुए खुद को दो भागों में विभाजित किया था. एक भाग पुरुष और दूसरा भाग प्रकृति के रूप में था.
वहीं प्रकृति ने भी अपने आप को 6 भागों में विभाजित किया था. इसमें से एक मातृ देवी या देवसेना थी. वहीं छठ मैया देवसेना की छठी अंश हैं, इसलिए इन्हें छठी मैया कहा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -