Christian Festival 2025: क्रिसमस ही नहीं और भी त्योहार हैं ईसाई धर्म में, नए साल में ये कब-कब हैं, देखें पूरी लिस्ट
ईसाई धर्म में ईसा मसीह को परमेश्वर का पुत्र माना गया है और इस धर्म की स्थापना का श्रेय भी ईसा मसीह को ही जाता है. 25 दिसंबर को क्रिसमत के तौर पर जीसस क्राईस्ट(ईसा मसीह) का जन्मदिन मनाया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगले साल 6 जनवरी 2025 को एपिफेनी, 12 जनवरी को यीशु का बपतिस्मा, 2 फरवरी 2025 को कैंडलमास, 9 फरवरी सेप्टुजेसिमो, 23 फरवरी क्विनक्वेगेसिमा है.
वहीं 11 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे, 12 अप्रैल को ईस्टर, 13 अप्रैल को पाम संडे, 8 जून को पेंटेकोस्ट, 12 जून को कॉर्पस क्रिस्टी है.
15 अगस्त को द एजंप्शन ऑफ मैरी, 31 अक्टूबर हेलोवीन, 27 नवंबर को थैक्सगीविंग, 24 दिसंबर क्रिसमस ईव, 25 दिसंबर क्रिसमस, 28 दिसंबर हॉली इनोसेंट्स, 31 दिसंबर वॉच नाइट सेलिब्रेट किए जाएंगे.
इसमें कैंडलमास रोशनी की वापसी का प्रतीक है, जो यरूशलेम के मंदिर में यीशु की प्रस्तुति की याद दिलाता है. वहीं गुड़ फ्राइजे के दिन प्रभु यीशु को सूली पर लटकाया गया था इसलिए इसे ब्लैक फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है.
थैंक्सगिविंग को सामान्य तौर पर इस पर्व के दिन अच्छी फसल की पैदावार के लिए ईसाई धर्म के लोग प्रभु यीशु को धन्यवाद करते हैं. ईस्टर को प्रभु को यीशु सूली पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन यीशु मसीह के पुनरुत्थान का जश्न के रूप में मनाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -