एक्सप्लोरर
Tarot Card Horoscope: मेष, तुला, कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 26 जनवरी का दिन, पढ़ें राशिफल
Horoscope 26 January 2024: टैरो कार्ड्स आपके जीवन के बारे में बताते हैं और आपके भविष्य, वर्तमान की भी जानकारी भी देते हैं. किस्मत के सितारे क्या कहते हैं जानें मेष से मीन राशि का राशिफल.
![Horoscope 26 January 2024: टैरो कार्ड्स आपके जीवन के बारे में बताते हैं और आपके भविष्य, वर्तमान की भी जानकारी भी देते हैं. किस्मत के सितारे क्या कहते हैं जानें मेष से मीन राशि का राशिफल.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/8d88231c00d58bacc2fb9b4511e243b61706170549486660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टैरो कार्ड राशिफल
1/12
![मेष राशि (Aries)- मेष राशि वाले आज के दिन बहुत उत्साहित रहेंगे. आप अपने काम को आज समय रहते पूरा करेंगे. आपकी लाइफ में चेज आपके लिए एक नई लेकर आएदा. इस दौरान आपका धर्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा. धर्म आपकी लाइफ में चेंज लेकर आएगा. बेचैनी आपके दिमाग से बाहर निकलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/5f35e41f226b511c1a2303c839b5cba1244d9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वाले आज के दिन बहुत उत्साहित रहेंगे. आप अपने काम को आज समय रहते पूरा करेंगे. आपकी लाइफ में चेज आपके लिए एक नई लेकर आएदा. इस दौरान आपका धर्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा. धर्म आपकी लाइफ में चेंज लेकर आएगा. बेचैनी आपके दिमाग से बाहर निकलेगी.
2/12
![वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बदलाव वाला रहेगा. आपकी प्रोफेशनल लाइफ में भी बदलाव आ सकते हैं. आपकी किसी पुरानी रिश्ते का एंड करेंगे और किसी नए इंसान की आपकी लाइफ में एंट्री होगी. नई शुरुआत आपके लिए शानदार रहेगी. आपको नेगेटिव चीजों को अपनी लाइफ से दूर करना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/af9b82a1b9683d5734db895886c002c0fd48b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बदलाव वाला रहेगा. आपकी प्रोफेशनल लाइफ में भी बदलाव आ सकते हैं. आपकी किसी पुरानी रिश्ते का एंड करेंगे और किसी नए इंसान की आपकी लाइफ में एंट्री होगी. नई शुरुआत आपके लिए शानदार रहेगी. आपको नेगेटिव चीजों को अपनी लाइफ से दूर करना होगा.
3/12
![मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन उनके विरुद्ध हो सकता है. आपके दिमाग में अलग तरह की टेंशन हो सकते हैं. आपका हार्ड वर्क आपके सीनियर्स को नजर नहीं आएगा. आज के दिन आपका मनमुटाव हो सकता है. घर परिवार या ऑफिस में आपके सीनियर्स के साथ ताल-मेल बनाकर चलें. नेगेटिव ना रहें, अपनी लाइफ में चेंज लाएं और धैय रखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/4a9ce85c122e8b6c633518f8012b4180b6677.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन उनके विरुद्ध हो सकता है. आपके दिमाग में अलग तरह की टेंशन हो सकते हैं. आपका हार्ड वर्क आपके सीनियर्स को नजर नहीं आएगा. आज के दिन आपका मनमुटाव हो सकता है. घर परिवार या ऑफिस में आपके सीनियर्स के साथ ताल-मेल बनाकर चलें. नेगेटिव ना रहें, अपनी लाइफ में चेंज लाएं और धैय रखें.
4/12
![कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वाले आज जिद्दी स्वभाव के कारण लोगों से दूर हो जाएंगे. आपकी लाइफ में गुस्सा आपके काम को बिगाड़ सकता है. शांति बनाकर रखें. आप बहुत सी बातों से दूरी बनाकर रखें. आपकी लाइफ में चैलेंजेस आएंगे. आपने स्वभाव को बदलना आपके जीवन का उद्देश्य होना चाहिए. पुरानी बातों से सीख लें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/9ccb0d2c3f071288b7e9d0c6d8d8c9c743c80.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वाले आज जिद्दी स्वभाव के कारण लोगों से दूर हो जाएंगे. आपकी लाइफ में गुस्सा आपके काम को बिगाड़ सकता है. शांति बनाकर रखें. आप बहुत सी बातों से दूरी बनाकर रखें. आपकी लाइफ में चैलेंजेस आएंगे. आपने स्वभाव को बदलना आपके जीवन का उद्देश्य होना चाहिए. पुरानी बातों से सीख लें.
5/12
![सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले आज के दिन अपनी राह में आने वाली मुश्किलों के लिए सर्तक रहेंगे. आप आज किसी बड़े की सलाह जरुर लें, अगर आपको काम में दिक्कत आ रही हो तो. भगवान की कृपा आप पर बनी हुई है. अपनी लाइफ में बैलेंस बनाकर चलें. अपनी समस्याओं को बड़ों के साथ शेयर करें उनका अनुभव आपके लिए काम करेगा. दिक्कत के समय में आपकी मदद के लिए कोई ना कोईआगे आएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/ea30d07c62a62d002dd9570f94ab9e9ba40a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वाले आज के दिन अपनी राह में आने वाली मुश्किलों के लिए सर्तक रहेंगे. आप आज किसी बड़े की सलाह जरुर लें, अगर आपको काम में दिक्कत आ रही हो तो. भगवान की कृपा आप पर बनी हुई है. अपनी लाइफ में बैलेंस बनाकर चलें. अपनी समस्याओं को बड़ों के साथ शेयर करें उनका अनुभव आपके लिए काम करेगा. दिक्कत के समय में आपकी मदद के लिए कोई ना कोईआगे आएगा.
6/12
![कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को आज अपनी लाइफ में बहुत सी चीजों का त्याग करना पड़ेगा. आपके परिवार में लोग आपके स्वभाव से परेशान हो सकते हैं. अपने गुस्से तका त्याग करें. आपको अपनी गलती का अहसास है. ऑफिस के काम को समय रहते पूरा करें. जल्द बाजी में किया होआ निर्णय आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/28c03d3961c2e936cc6234f52d82e965f9011.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को आज अपनी लाइफ में बहुत सी चीजों का त्याग करना पड़ेगा. आपके परिवार में लोग आपके स्वभाव से परेशान हो सकते हैं. अपने गुस्से तका त्याग करें. आपको अपनी गलती का अहसास है. ऑफिस के काम को समय रहते पूरा करें. जल्द बाजी में किया होआ निर्णय आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.
7/12
![तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों का समय ट्रैवल में बितेगा, जो आपकी लाइफ में नए राहें खोलेगा. आपके काम करने का तरीका और आपकी जिम्मेदारी लेने की आदत और काम करने की आदत लोगों को प्रभावित करेगी. कैसा आप अपना काम करते हैं और कैसे समस्याओं का हल निकालते हैं वो आपका शानदार है. चैलेंज के समय में भी आप हार नहीं मानते हैं. आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/59aa235ebd97e78a23210c5a618e3633682b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों का समय ट्रैवल में बितेगा, जो आपकी लाइफ में नए राहें खोलेगा. आपके काम करने का तरीका और आपकी जिम्मेदारी लेने की आदत और काम करने की आदत लोगों को प्रभावित करेगी. कैसा आप अपना काम करते हैं और कैसे समस्याओं का हल निकालते हैं वो आपका शानदार है. चैलेंज के समय में भी आप हार नहीं मानते हैं. आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
8/12
![वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बितेगा. आपने इस दौरान किसी भी समस्या को छोटा नहीं समझा. अब आप नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं. इस काम में किसी तरह की समस्या को आप मेहनत के साथ पूरा करेंगे. अच्छे से काम करें और अपनी सोशल फैमली लाइफ का नाम रौशन करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/3962e39925f070cfbba6b535fe9098dafb2a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बितेगा. आपने इस दौरान किसी भी समस्या को छोटा नहीं समझा. अब आप नए काम की शुरुआत करने की सोच रहे हैं. इस काम में किसी तरह की समस्या को आप मेहनत के साथ पूरा करेंगे. अच्छे से काम करें और अपनी सोशल फैमली लाइफ का नाम रौशन करेंगे.
9/12
![धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वाले आज अपनी अंदर आत्मा की बात सुने और फिर किसी निर्णय पर पहुंचे. स्टूडेंट्स आज के दिन अपने पढ़ाई में सफलता हासिल करेंगे. अपने विचारों को पॉजीटिव रखें. अपने दिमाग को शांत रखें. अपनी काबीलियत को समझें और काम करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/b241da9913cc47a13520f344e699f6611e303.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वाले आज अपनी अंदर आत्मा की बात सुने और फिर किसी निर्णय पर पहुंचे. स्टूडेंट्स आज के दिन अपने पढ़ाई में सफलता हासिल करेंगे. अपने विचारों को पॉजीटिव रखें. अपने दिमाग को शांत रखें. अपनी काबीलियत को समझें और काम करें.
10/12
![मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए आज का अपने लव रिलेशन में किसी गलतफहमी का शइकार हो सकते हैं. अपने रिश्ते को सुधारे और बात करें. भगवान पर विश्वास रखें और पॉजीटिव रहें. आप बिजनेस और करियर में अपना काम को बहुत समझदारी के साथ निभाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/2b257d4d9a17b33c7eb889fec2773c1ec0f59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए आज का अपने लव रिलेशन में किसी गलतफहमी का शइकार हो सकते हैं. अपने रिश्ते को सुधारे और बात करें. भगवान पर विश्वास रखें और पॉजीटिव रहें. आप बिजनेस और करियर में अपना काम को बहुत समझदारी के साथ निभाते हैं.
11/12
![कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. आपके सीनियर्स आपके काम को पसंद करेंगे. अगर आपको कोई पसंद करता है तो आपसे मन की बात कहने में हिचकिचाएगा कोई आप गुस्सैल स्वभाव के हैं. जिस वजह से लोग आपसे डरते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/cb339f39bfbb36fefa6eb07a87b0c480dec76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. आपके सीनियर्स आपके काम को पसंद करेंगे. अगर आपको कोई पसंद करता है तो आपसे मन की बात कहने में हिचकिचाएगा कोई आप गुस्सैल स्वभाव के हैं. जिस वजह से लोग आपसे डरते हैं.
12/12
![मीन राशि (Pisces)- मीन राशि आज अपनी लाइफ में बहुत अच्छी जगह पर बैठे हैं औप आप अपनी इस तरक्की से बहुत सहमत हैं. आप इस तरक्की को अपने लोगो ं के साथ सेलिब्रेट करेंगे. करियर में आपके हाथ आज शानदार चीजें लगेंगी. किसी भी राह को सावधानी से चुनें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/bcd7c34b6e1192532a22eae7f0c35ac7eac7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि आज अपनी लाइफ में बहुत अच्छी जगह पर बैठे हैं औप आप अपनी इस तरक्की से बहुत सहमत हैं. आप इस तरक्की को अपने लोगो ं के साथ सेलिब्रेट करेंगे. करियर में आपके हाथ आज शानदार चीजें लगेंगी. किसी भी राह को सावधानी से चुनें.
Published at : 25 Jan 2024 09:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion