Danteshwari Shaktipeeth: यहां गिरा था मां सती का दांत, जानें दंतेश्वरी शक्तिपीठ की रहस्यमी बातें, इतिहास
मां दुर्गा को समर्पित 52 शक्तिपीठ भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं. मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित है. साल 2023 में छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपौराणिक कथा के अनुसार जब देवी सती ने प्राण त्याग दिए थे तो शिव उनकी देह को बांहों में लेकर ब्रह्मांण के चक्कर लगाने लगे. भोलेनाथ का मोह भंग करने के लिए विष्णु जी ने सुदर्शन चक्र के देवी सती के शरीर को खंडित कर दिया था.
जिन-जिन स्थलों पर सती के अवशेष गिरे, वहां शक्ति पीठों की स्थापना हुई. कहते हैं दंतेवाड़ा में देवी सती का दांत गिरा था इसलिए यहां माता को दंतेश्वरी नाम से जाना जाता है.
ये सारे शक्तिपीठों में एकमात्र मंदिर है जहां दो नहीं, तीन नवरात्र मनाए जाते हैं. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा यहां फाल्गुन मास में भी नवरात्रि मनाई जाती है, इसे फागुन मड़ई कहते हैं.
मां दंतेश्वरी को बस्तर राज परिवार की कुल देवी माना जाता है. दंतेश्वरी शक्तिपीठ को तांत्रिकों की भी साधना स्थली माना जाता है. कहते हैं यहां पहाड़ी गुफाओं में कई तांत्रिक और अघोरी तंत्र विद्या करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -