Deepak Upay: 7 बत्तियों वाले दीपक से कर लें ये उपाय, घर में पधारेंगी मां लक्ष्मी, धन संकट होगा दूर
राहु-केतु जनति दोष के कारण नींद की समस्या, बनते का बिगड़ जाने की समस्या, बुरे कर्म की तरफ खिचांव बढ़ने लगात है. ऐसे में सुबह-शाम अलसी के तेल का दीपक जलाने से राहु-केतु दोष से मुक्ति मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआर्थिक तंगी दूर नहीं हो रही या घर में पैसों की बचत नहीं हो पा रही तो मां लक्ष्मी के सामने रोजाना सात मुखी यानी सात बत्तियों वालों घी का दीपक लगाएं और महालक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. इससे धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.
प्रतिदिन प्रात: सूर्य देव का जल का अर्ध्य दें और देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें. ऐसा करने से आपका मान सम्मान बढ़ेगा. सूर्य देव की कृपा से आपके सभी काम हो जाएंगे.
प्रतिदिन प्रात: सूर्य देव का जल का अर्ध्य दें और देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें. ऐसा करने से आपका मान सम्मान बढ़ेगा. सूर्य देव की कृपा से आपके सभी काम हो जाएंगे.
बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता तो बुधवार के दिन गणपति जी के सामन तीन बत्तियों वाला देसी घी का दीपक लगाएं, गणेश अर्थवशीर्ष का पाठ करें. वहीं दांपत्य जीवन में सुख-शांति के लिए सुबह-शाम श्रीराम जी के निमित्त दीपक जलाना शुभ माना गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -