Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें झाड़ू के उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, होगा धन लाभ
धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस दिन से ही दिवाली की शुरुआत हो जाती है. इस बार धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर रविवार के दिन है. धनतेरस का दिन माता लक्ष्मी को भी प्रसन्न करने के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधनतेरस के दिन झाड़ू का उपाय बहुत लाभकारी माना जाता है. आइए जानते हैं झाड़ू से जुड़े इन उपायों के बारे में जिन्हें धनतेरस के दिन करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार झाड़ू का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी हैं. इसलिए धनतेरस के दिन नई झाड़ू जरूर खरीदनी चाहिए. इस दिन झाड़ू का दान करना भी बहुत शुभ माना गया है.
धन संबधई दिक्कतों को दूर करने के लिए धनतेरस के दिन तीन झाड़ू खरीदकर लाएं और इसे किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आ जाएं. इससे आर्थिक समस्या दूर होती है.
धनतेरस के दिन पूरे घर की सफाई नई झाड़ू से ही करना चाहिए. इस्तेमाल के बाद इस झाड़ू का कहीं छिपाकर रखें जहां लोगों की नजर ना जाए. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है.
धनतेरस के दिन नई झाड़ू लाएं लेकिन पुरानी झाड़ू ना फेकें. धनतेरस के दिन शाम में पुरानी झाड़ू की पूजा करें. इसके बाद नई झाड़ू की भी पूजा करें और घर में सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें.
पुरानी झाड़ू को भूलकर भी बिस्तर के नीचे या फिर किचन में नहीं रखना चाहिए. पुरानी झाड़ू में काला धागा बांधकर किसी ऐसी जगह छिपाकर रख दें जहां लोगों की नजर ना पड़े. इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है.
झाड़ू को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है इसलिए इसे कभी भी जोर से पटकना या फेंकना नहीं चाहिए. झाड़ू का अनादर करना मतलब धन की देवी मां लक्ष्मी अनादर करना होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -