Dhanteras 2023: धनतेरस की रात इस जगह पर जरूर जलाएं दीपक, कभी नहीं होगी धन की कमी
धनतेरस की रात श्मशान घाट पर दीपक जरूर जलाना भी अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमान्यता है धनतेरस के दिन ही आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रगट हो हुए थे. इसी वजह से हर साल धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा निभाई जाती है.
इसी दिन से यमराज के लिए दीप जलाने की शुरुआत होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार धनतेरस के दिन कुछ जगहों पर दिया जलाने से निर्धनता दूर होती है. आइए जानते हैं इस दिन कुछ जगहों पर दीप जरूर जलाना चाहिए.
धनतेरस का त्योहार धन-समृद्धि प्रदान करने वाला त्योहार माना जाता है. धनतेरस की रात में पूजा घर में अखंड दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता. आज के दिन पूजा घर में अखंड दीपक जलाने से वास्तु दोष खत्म होता है और घर में आर्थिक समृद्धि आती है.
धनतेरस के दिन घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाना उत्तम रहता है. यहां बत्ती में रुई की जगह लाल रंग के धागे का इस्तेमाल करें. दीपक जलाते समय इसमें केसर भी डाल दें. दीपक को सीधे जमीन पर रखने की बजाय थोड़े से चावल के ऊपर रखें.
धनतेरस पर शाम के समय पीपल वृक्ष के नीचे एक दीपक जरूर जलाना चाहिए. मान्यता है कि पीपल के पेड़ में मां लक्ष्मी का वास होता है. धनतेरस पर अगर पीपल के पेड़ पर दीपक जलाया जाए तो जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
किसी तरह की आर्थिक समस्या से जूझ रहे हों तो धनतेरस की रात में बेल के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएं. ध्यान रखें कि इस दीपक में शुद्ध घी का ही प्रयोग करें. माना जाता है कि ऐसा करने से धन और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -