Dhanteras 2024: धनतेरस से इन राशि वालों की खुल सकती है लॉटरी, भर जाएगी तिजोरी

धनतेरस का पर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को दिवाली से 2 दिन पहले मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन समुद्र मंथन से धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने अनुसार इस साल धनतेरस का पर्व कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा. क्योंकि इसी दिन बुध राशि परिवर्तन कर शुक्र के साथ युति करेंगे, जिससे लक्ष्मी नारायण राजयोग बनेगा. साथ ही बुध, शुक्र और गुरु तीन बड़े ग्रह त्रिग्रही योग भी बनाएंगे, जिसका लाभ कई राशियों को मिलने वाला है.

मेष राशि (Aries): धनतेरस पर बनने वाले त्रिग्रही योग का शुभ फल मेष राशि वाले जातकों को भी मिलेगा. इस समय आपके व्यापार में आशातीत वृद्धि देखने को मिलेगी और नौकरी पेशा वालों को भी लाभ मिलेगा. घर पर सुख-शांति बनी रहेगी.
मिथुन राशि (Gemini): बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं. ऐसे में धनतेरस पर राशि परिवर्तन कर बुध मिथुन राशि वालों को खूब लाभ पहुंचाएंगे. इस समय आपके करियर-कारोबार में कुछ बड़ा हो सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी.
सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वाले लोगों के लिए धनतेरस का समय शुभ रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत बनेगी. नया वाहन या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. घऱ-परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा.
तुला राशि (Libra): धनतेरस पर बन रहे योग तुला राशि वालों की आय में बढ़ोतरी के लिए फलदायी साबित होंगे. प्रेमी और पारिवारिक जीवन के लिए समय बढ़िया रहेगा. सेहत में भी सुधार होगा और कार्यक्षेत्र में प्रमोशन के योग बनेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -