Diwali 2022: दिवाली की रात ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, इस दिन बन रहा है अति शुभ योग
दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भी 25 अक्टूबर 2022 को लग रहा है. माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी लोगों के घरों में विचरण करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिवाली की रात में कुछ सरल उपायों से मां लक्ष्मी को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए दिवाली की रात कुछ खास काम करने चाहिए.
दिवाली के दिन अपने पूजा स्थल को उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें. पूजा के लिए इस्तेमाल सारे दीयों में शुद्ध देसी घी डालें. दीयों की संख्या 11, 21, 51 ही रखें.
दिवाली की रात में घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में कोने की तरफ एक सरसों के तेल का दीपक जलाकर रखें. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भक्तों के घरों पधारती हैं. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे पर माता के आगमन के लिए विधि-विधान से तोरण बनाना चाहिए. आम और केले के पत्तों से तोरण बनाना शुभ होता है.
दिवाली की रात मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद उन्हें कच्चे चने चढ़ाएं. इसके बाद इन चनों को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बरसती है.
दिवाली की रात पूजा में मां लक्ष्मी को हल्दी चढ़ाएं और मां लक्ष्मी पर इसे चढ़ाने के बाद अपने घर या दफ्तर की तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि इससे धन लाभ होता है.
मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए दिवाली की रात किसी चांदी, तांबे या स्टील के बर्तन में पानी भर कर इसे घर के ईशान कोण में रख दें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और आर्थिक संकट दूर होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -