Diwali 2023 Decoration Ideas: दिवाली पर अपने घर को फूलों से कैसे सजाएं की मां लक्ष्मी आपके द्वार चली आएं, यहां देखे लेटेस्ट डेकोर फोटो
Diwali 2023 Decoration Ideas: दिवाली पर अपने घर को सजाने का विधान है. हर कोई अपना घर इस दिन साफ सुथरा और रंगीन बनाता है. दिवाली के दिन सजावट का बहुत महत्व है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिवाली पर लोग अपनी घर को फूलों से सजाते हैं , क्योंकि इस दिन घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है, मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए इस दिन तैयारी की जाती है.
घर का मंदिर, मुख्य द्वार, कमरे, बालकनी हर जगह सजावट की जाती है. इस दिन घर का हर कोना चमकता है और सुंदर दिखता है.
दीवाली का पर्व हिंदू धर्म का मुख्य त्योहार है. हर इस घरों को गेंदे के फूलों से सजाया जाता है. इस दिन गेंदे के फूल, अशोक के पत्ते और आम के पत्तों का विशेष महत्व हैं.
आप भी इन डिजाइनस से सजावट का आइडिया ले सकते हैं और अपने घर को खास और सुंदर बना सकते हैं.
गेंदे के फूलों के साथ आप गुलाब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आप इसमें अशोक के पत्ते भी बीच-बीच में लगा सकते हैं. अगर आप भी इस दिवाली अपने घर को डेकोरेट करनी की सोच रहे हैं तो इन लेटेस्ट डिजाइन से आइडिया ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -