Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2024 Date: दिवाली इस साल कब ? 5 दिन का दीपावली कैलेंडर यहां जानें
दिवाली 2024 में कब ? - इस साल दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी, इसी दिन रात में अमावस्या तिथि विद्यमान है. दिवाली का पर्व तभी मनाना उत्तम है जब प्रदोष से लेकर निशिथ काल तक अमावस्या तिथि रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधनतेरस - धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन धन के देवता कुबेर और धनवंतरी देव की पूजा की जाती है. शाम को यम के नाम दीप जलाया जाता है.
नरक चतुर्दशी - नरक चतुर्दशी 31 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन को रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सूर्योदय से पूर्व उबटन लगाकर स्नान किया जाता है.
दीपावली कब है 2024 शुभ मुहूर्त ? - पंचांग के अनुसार कार्तिक अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर दोपहर 03.52 पर शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 06.16 तक रहेगी. लक्ष्मी पूजा के लिए 31 अक्टूबर का प्रदोष काल समय और रात्रि मुहूर्त अच्छा रहेगा.
गोवर्धन पूजा - गोवर्धन पूजा 2 नवंबर 2024 को है. इस दिन गाय-बछड़े और गोबर से बने गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है.
भाई दूज - 3 नवंबर 2024 को भाई दूज मनाई जाएगी. इस दिन बहने अपने भाई को तिलक कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -