Diwali 2024 Upay: दीपावली के दिन तिजोरी में रख दीजिए ये पांच चीजें, सालभर टिकी रहेगी मां लक्ष्मी
देशभर में आज 31 अक्टूबर 2024 को प्रकाश पर्व दिवाली मनाई जा रही है. संध्याकाल होते ही सभी मां लक्ष्मी का पूजन करेंगे और घर की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे. मां लक्ष्मी को धन-वैभव की देवी कहा जाता है. इसलिए धन संबंधी परेशानियों को दूर करने से मां की अराधना की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिजोरी का संबंध भी धन से होता है. वैसे तो हम पर्स या बटुए आदि में भी पैसे रखते हैं, लेकिन संचित धन, आभूषण या जरूरी चीजों को तिजोरी में ही रखा जाता है.
आज दिवाली के दिन आपको मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही तिजोरी में कुछ विशेष चीजों को जरूर रखना चाहिए. इससे आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी. मान्यता है कि तिजोरी में इन चीजों के होने से तिजोरी कभी खाली नहीं रहती. आइये जानते हैं तिजोरी में क्या रखना चाहिए.
मां लक्ष्मी की पूजा में पूजा में आपने जो सुपारी चढ़ाई हो उसे पूजा के बाद उठाकर तिजोरी में रख दें. पूजित सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना जाता है. सुपारी को आप लाल रंग के कपड़े से बांधकर पूजा करें और फिर इसे तिजोरी में रखें. इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.
तिजोरी में दस रुपये के नोटों की गड्डी रखना बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप 10 रुपये की गड्डियां नहीं रख सकते तो एक पीतल, तांबा या फिर चांदी का सिक्का भी रख सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि अपनी तिजोरी में एल्युमिनियम वाले सिक्कों को न रखें.
गोमती चक्र को तिजोरी में रखना बहुत शुभ माना जाता है. धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए दिवाली की रात 5 गोमती चक्र को हल्दी और चांदी के सिक्के के साथ एक पीले रंग कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -