Diwali 2024: एक दीपक से दूसरा दीप जलाना चाहिए या नहीं
हिंदू धर्म में दीपक जलाने को बहुत ही शुभ माना जाता है. दीप की ज्योति से सकारात्मक ऊर्जा और दैवीय शक्ति का संचार होता है. दीपक के प्रकाश से न सिर्फ अंधकार दूर होता है, बल्कि इसे घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए भी शुभ माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिवाली को प्रकाश पर्व कहा जाता है. इस दिन दीप जलाने का महत्व है. पौराणिक मान्यता है कि भगवान राम जब 14 साल का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्या वासियों से ढेर सारे दीप जलाकर खुशियां मनाई थी.
दिवाली के मौके पर एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारे दीप जलाए जाते हैं. इस साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को है. लेकिन दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही हो जाती है, जोकि भाई दूज तक चलती है.
पांच दिवसीय दीपोत्सव में चारों ओर दीपों की जगमगाहट देखने को मिलती है. दीप जलाते हुए कई बार हम एक दीप से दूसरा दीप जलाते हैं. लेकिन शास्त्रों में दीपक जलाने के नियम बताए गए हैं.
शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि एक दीपक की लौ से दूसरा दीप नहीं जलाना चाहिए. आइये जानते हैं इसका क्या कारण है. आखिर क्यों एक दीप से दूसरा दीप जलाने की मनाही होती है.
जब हम एक दीप से दूसरा दीप जलाते हैं तो इससे उस दीप में एकत्रित हुई नकारात्मकता दूसरे लौ में चली जाती है और नकारात्मकता नष्ट न होकर एक दीप से दूसरे दीप में घूमती रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -