एक्सप्लोरर
Diwali 2024: दिवाली की तैयारी हुई शुरू, घर की साफ-सफाई के दौरान बाहर फेंक दे ये चीजें
Diwali 2024: दशहरा और करवा चौथ खत्म होते ही दिवाली की तैयारी शुरू हो गई. अगर आप चाहते हैं कि घर पर खुशियां, धन, समृद्धि का आगमन हो तो इन चीजों को दिवाली की साफ-सफाई के दौराव घर से बाहर कर दें.

दिवाली 2024
1/7

दिवाली का पर्व कार्तिक अमावस्या के दिन मनाया जाता है. दिवाली हिंदू धर्म का बहुत ही खास पर्व है, इसलिए इसकी तैयारियां भी पहले से ही शुरू हो जाती है. खासकर घर की साफ-सफाई में लोग पहले ही लग जाते हैं.
2/7

दिवाली में घर की साफ-सफाई करना इसलिए भी जरूरी होता है, क्योंकि यह पर्व मां लक्ष्मी की पूजा (Laxmi Puja) से जुड़ा है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी का आगमन उसी घर पर होता है जहां सकारात्मकता होती है और साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है.
3/7

इन्हीं कारणों से लोग दिवाली से पहले घर के कोने-कोने की साफ सफाई करते हैं. लेकिन साफ-सफाई के साथ ही दिवाली के पहले अपने घर से कुछ चीजों को बाहर निकाल दें, क्योंकि ये चीजें घर पर नकारात्मकता को बढ़ाती है.
4/7

टूटे कांच: घर शीशे के सामान जैसे दर्पण, फोटो फ्रेम, बर्तन आदि टूटे या चटके हुए हों तो इन्हें संभालकर रखने की भूल न करें, बल्कि दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें. टूटे हुए कांच से बहुत तेजी से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.
5/7

घड़ी: पुरानी, बंद पड़ी या खराब घड़ी को घर पर रखना बहुत अशुभ माना जाता है. इससे भी नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से बढ़ता है. इसलिए ऐसी चीजों को या तो ठीक कराएं या बाहर फेंक दें.
6/7

पुराने जूते-चप्पल: कई घरों में बेकार, कटे-फटे या पुराने जूते चप्पल रखे होते हैं, जोकि इस्तेमाल भी नहीं किए जाते. ऐसे जूते-चप्पलों का भंडार घर पर रखना दरिद्रता का कारण बन सकता है. इसलिए दिवाली की साफ-सफाई के दौरान इन्हें भी बाहर फेंक दे.
7/7

कबाड़ के सामान: पुराने कपड़ों का ढेर, अखबार, रद्दी कागज, टूटे-फूटे सामान, पुरानी बोतलें आदि जैसे सामानों को भी घर पर न रखें. बेवजह इन्हें घर पर रखने से घर भी कबाड़ बन जाता है और ऐसे घरों में मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करतीं. इसलिए इन कबाड़ के सामान को भी बाहर निकाल फेंके.
Published at : 15 Oct 2024 06:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
