एक्सप्लोरर
Diwali 2024: दिवाली पूजा के लिए लक्ष्मी-गणेश की कैसी मूर्ति खरीदें
Diwali 2024: दीपावली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की एक साथ पूजा होती है. लेकिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. इसलिए जान लीजिए पूजा के लिए कैसी मूर्ति लेना होता है शुभ.

दिवाली 2024 लक्ष्मी-गणेश पूजा
1/8

दिवाली का पर्व कार्तिक अनावस्या की तिथि को मनाया जाता है. इस दिन दीप जलाए जाते हैं और सुख-समृद्धि के लिए इस दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है. इस साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.
2/8

दिवाली के दिन लोग घर, ऑफिस और दुकान आदि में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति स्थापित करते हैं और पूजा करते है. यह मूर्ति पूरे साल स्थापित रहती है और अगले साल पुरानी मूर्ति का विसर्जन कर नई मूर्ति लाई जाती है.
3/8

दिवाली के मौके पर बाजारों में लक्ष्मी-गणेश की विभिन्न तरह की मूर्ति मिलती है. लेकिन मूर्ति खरीदने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि कैसी मूर्ति खरीदना आपके लिए शुभ रहेगा. इसलिए मूर्ति खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
4/8

लक्ष्मी-गणेश की संयुक्त यानी एक साथ मूर्ति न लेकर आप अलग-अलग मूर्ति खरीदें. यानी जिसमें मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की अलग-अलग प्रतिमा हो.
5/8

एस्ट्रोलॉजर अनीष व्यास बताते हैं कि, दिवाली के दिन पूजा के लिए लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा धनतेरस के दिन खरीदना सबसे ज्यादा शुभ होता है. इस दिन आप बाजार से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की नई मूर्ति खरीद सकते हैं.
6/8

इस बात का भी ध्यान रखें कि मूर्ति में भगवान गणेश की सूंड़ दाईं ओर मुड़ी हो. अगर आप व्यापारी हैं और दुकान में पूजा कर रहे हैं तो भगवान गणेश की ऐसी मूर्ति लें, जिसमें सूंड बाईं ओर मुड़ी हो.
7/8

लक्ष्मी जी की मूर्ति लेते समय यह ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी बैठी हुई मुद्रा में हो. उनके हाथ में कलश हो, जिससे धन की वर्षा होती हो. ऐसी मूर्ति को बहुत ही शुभ माना जाता है. आप हाथी या कमल पर विराजमान मां लक्ष्मी की मूर्ति भी खरीद सकते हैं.
8/8

दिवाली की पूजा के लिए आप मिट्टी, अष्टधातु, पीतल, चांदी आदि की मूर्ति खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि मूर्ति खंडित या टूटी-फूटी न हो. साथ ही मां लक्ष्मी की लाल और भगवान गणेश की पीली रंग की मूर्ति खरीदना ज्यादा शुभ होता है.
Published at : 25 Oct 2024 08:20 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion