Ram Ji Dreams: सपने में श्रीराम या राम मंदिर का दिखना देता है ये बड़ा शुभ संकेत, जानें
सपने में श्रीराम को देखना शुभ माना गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार राम जी सपने में दिखाई दें तो समझ लें कि जीवन में चल रहा पारिवारिक संकट जल्द खत्म होने वाला है. ये सभी तरह की बाधाओं को दूर होना दर्शाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपने में राम जी के साथ हनुमान दिखाई दें तो इसका मतलब है आर्थिक और शारीरिक रूप से पीड़ियाएं खत्म होंगी. आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब होंगे.
राम मंदिर सपने में देखना बेहद शुभ संकेत होता है. इसको लेकर मान्यता है कोई लंबे समय से अटका काम जल्द पूर्ण हो सकता है.
सपने में राम-सीता जी को वनवास में देखना शुभ नहीं माना गया है. ये दर्शाता है कि जल्द ही आपका जीवन संधर्षों से घिर सकता है. जरा सी लापरवाही बड़ी मुसीबत खड़ा कर सकती है.
सपने में राम दरबार का भव्य राम महल में दिखाई देने का अर्थ है, आपके सारे कष्ट जल्द दूर होने वाले हैं. परिवार में फिर से एकता होगी. राज योग को दर्शाती है ऐसा सपना. z
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -