Dream Interpretation: सपने में दिखे चांद तो समझिए किस्मत होने वाली है मेहरबान, मिलते हैं शुभ संकेत
सोते समय सपना देखना एक आम बात है. कुछ सपने सुबह उठने के बाद याद नहीं रहते जबकि कुछ सपने याद रह जाते हैं. स्वप्न शास्त्र में हर एक सपने के बारे में विस्तार से बताया गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का कोई न कोई मतलब जरूर होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये सपने आपको भविष्य की घटनाओं का संकेत देते हैं. अगर आपने सपने में चांद देखा है तो इसका भी एक खास मतलब होता है. चांद का सपना देखना बहुत शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.
सपने में चांद देखने का मतलब है कि किस्मत आप पर मेहरबान होने वाली है. आपको अपने सारे कार्यों में जल्द सफलता मिलने वाली है.
अगर आपने सपने में आधा चांद देखा है तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपको व्यापार या नौकरी में कामयाबी मिलने वाली है. आपके घर में खुशहाली का माहौल बना रहेगा.
सपने में समुद्र किनारे चांद देखना भी बहुत अच्छा सपना माना जाता है. सपने में सागर किनारे चांद देखना साथी के साथ प्रेम को दर्शाता है. इसका मतलब है कि आप दोनों के बीच रिश्ता और मजबूत होने वाला है.
वहीं सपने में लाल चन्द्रमा देखना एक खराब सपना माना जाता है. यह सपना संकेत देता है कि आप जल्द ही किसी लड़ाई-झगड़े में फंस सकते हैं और आपको सावधान रहने की जरूरत है.
सपने में टूटा हुआ चांद देखना भी अच्छा नहीं माना जाता है. सपने में टूटता चांद देखना आपकी सेहत खराब होने का संकेत हो सकता है. यह सपना संकेत देता है कि आप या आपके घर के किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है. इसलिए सेहत को लेकर सावधान रहें.
सपने में पूर्णिमा का चांद देखना बहुत शुभ होता है. सपने में पूरा चांद देखने का है कि आपक जितने रुके काम थे वो अब जल्द ही पूरे हो सकते हैं. इस सपने का मतलब है कि आपको जल्द सुख-शांति मिलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -