एक्सप्लोरर
Durva Upay: भगवान गणेश को प्रिय है दूर्वा, बुधवार के दिन करे दूब घास से जुड़े ये उपाय
Durva Upay: भगवान गणेश को दूर्वा घास अतिप्रिय है और इसे चढ़ाए बिना भगवान गणेश की पूजा अधूरी मानी जाती है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए आप दूर्वा घास से जुड़े इन उपायों को भी जरूर करें.
![Durva Upay: भगवान गणेश को दूर्वा घास अतिप्रिय है और इसे चढ़ाए बिना भगवान गणेश की पूजा अधूरी मानी जाती है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए आप दूर्वा घास से जुड़े इन उपायों को भी जरूर करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/c67cfe9955d0cb11d2961fc3a3d7efd41696963213565466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दुर्वा के उपाय
1/4
![भगवान गणेश को दूब घास अर्पित करने से पूजा का शीघ्र फल प्राप्त होता है. भगवान गणेश की पूजा के साथ ही कई पूजा-अनुष्ठान और शुभ कार्यों में भी दूब घास का इस्तेमाल किया जाता है. शास्त्रों में दुर्भाग्य दूर करने और सौभाग्य प्राप्ति के लिए दुर्वा से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/3abb69411a52dd9401430a9568386121f4abb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भगवान गणेश को दूब घास अर्पित करने से पूजा का शीघ्र फल प्राप्त होता है. भगवान गणेश की पूजा के साथ ही कई पूजा-अनुष्ठान और शुभ कार्यों में भी दूब घास का इस्तेमाल किया जाता है. शास्त्रों में दुर्भाग्य दूर करने और सौभाग्य प्राप्ति के लिए दुर्वा से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में.
2/4
![परिवार में हमेशा कलह-क्लेश व तनाव की स्थिति बनी रहती है तो इसे दूर करने के लिए आप बुधवार के दिन गाय को दूर्वा घास खिलाएं. इस उपाय से गृह क्लेश दूर होता है और परिवार में खुशहाली आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/0f187cb216bb69728021ff8bc4553e6fd1286.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परिवार में हमेशा कलह-क्लेश व तनाव की स्थिति बनी रहती है तो इसे दूर करने के लिए आप बुधवार के दिन गाय को दूर्वा घास खिलाएं. इस उपाय से गृह क्लेश दूर होता है और परिवार में खुशहाली आती है.
3/4
![घर में पूर्व दिशा की ओर एक मिट्टी के गमले में दूर्वा लगाएं. भगवान गणेश का ध्यान करते हुए आप नियमित रूप से इसमें जल चढ़ाएं और इसी गमले में लगे दूर्वा घास को बुधवार के दिन गणेशजी को चढ़ाएं. इससे घर पर सुख-समृद्धि आगमन होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/a14cc8055a6b00edbcfc31f5eb86ec9d6954e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर में पूर्व दिशा की ओर एक मिट्टी के गमले में दूर्वा लगाएं. भगवान गणेश का ध्यान करते हुए आप नियमित रूप से इसमें जल चढ़ाएं और इसी गमले में लगे दूर्वा घास को बुधवार के दिन गणेशजी को चढ़ाएं. इससे घर पर सुख-समृद्धि आगमन होगा.
4/4
![आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो बुधवार के दिन भगवान गणेश को 5 दुर्वा में 11 गांठे लागकर अर्पित करें. दूर्वा चढ़ाते समय ‘श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरण समर्पयामि’ मंत्र का जाप करें. साथ ही ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/11/5c4d0491bdfe5f2aa23adf493ec4b638509cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो बुधवार के दिन भगवान गणेश को 5 दुर्वा में 11 गांठे लागकर अर्पित करें. दूर्वा चढ़ाते समय ‘श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरण समर्पयामि’ मंत्र का जाप करें. साथ ही ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें.
Published at : 11 Oct 2023 06:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)