Dussehra Vastu Tips: दशहरे के दिन अपनाएं ये वास्तु टिप्स, सुख-समृद्धि के साथ मिलता है मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
दशहरे का त्योहार 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन ही भगवान श्री राम ने रावण का वध कर बुराई पर विजय प्राप्त किया था. इस दिन किए गए उपाय बहुत लाभदायक होते हैं. दशहरे के दिन कुछ खास वास्तु टिप्स अपनाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं इन वास्तु उपायों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनमक का पोंछा- वास्तु शास्त्र के अनुसार दशहरे के दिन पूरे घर में सेंधा नमक के पानी से पोछा लगाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है.
जयंती का उपाय- नवरात्रि के दिनों में कलश में जौ बौने की परंपरा है. जब इन जौ से अंकुर निकल आते हैं उसे जयंती कहा जाता है. दशहरा के दिन इन जयंती को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
रावण दहन की लकड़ी- वास्तु शास्त्र में रावण दहन की लकड़ी से जुड़ा उपाय भी बताया गया है. वास्तु के अनुसार रावण दहन होने के बाद उसकी कुछ लकड़ी घर लाकर रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाह जाती है और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ- दशहरा वाले दिन श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. इससे घर के सदस्यों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
चौमुखा दीपक का उपाय- वास्तु शास्त्र के अनुसार, दशहरा की शाम को दक्षिण दिशा की ओर चौमुखा दीपक जलाना शुभ होता है. ऐसा करने से सारे दुख दर्द खत्म हो जाते हैं और सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -