Dussehra 2024: दशहरा पर कर दिया इन चीजों का दान तो जीवन हो जाएगा तहस-नहस, दान-पुण्य का जान लें महत्व
नवरात्रि के बाद दसवें दिन दशहरा का त्योहार मानाया जाता है. इसे विजयादशमी भी कहते हैं, जोकि आज 12 अक्टूबर 2024 को है. दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदशहरा के दिन रावण दहन और शस्त्र पूजा की परंपरा है. मान्यता है कि इसी तिथि पर भगवान राम ने रावण का वध किया था. वहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार नौ दिनों तक चले युद्ध के बाद दसवें दिन मां भगवती ने महिषासुर का वध किया था.
दशहरा के दिन पूजा-पाठ के साथ ही दान-पुण्य का भी विशेष महत्व होता है. लेकिन जाने-अनजाने में ऐसी किसी भी चीजों का दान न कर दें, जिससे पुण्य फल मिलने के बजाय जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाए. इसलिए जान लीजिए वो कौन सी चीजें है, जिसका दान दशहरा के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
नुकीली या धारदार चीजें: दशहरा के दिन किसी को भी नुकीली या धारदार चीजे जैसे- चाकू, छुरी, सुई, औजार आदि का दान न करें. इन वस्तुओं पर नकारात्मकता आकर्षित होती है. अगर आप आज के दिन इन चीजों का दान करेंगे तो आर्थिक तंगी, पारिवारिक कलह-क्लेश और तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
हल्दी का दान: दान-पुण्. करना शुभ माना जाता है. लेकिन आज के दिन हल्दी का दान करने से आपको बचना चाहिए. दरअसल गुरु ग्रह से संबंधित होने के कारण दशहरा पर हल्दी का दान करने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर होते हैं. साथ ही अन्य दिनों में भी शाम के समय हल्दी का दान करने से बचना चाहिए.
चमड़े का दान: चमड़े की वस्तुएं जैसे बेल्ट, बैग, जूते आदि का निर्माण पशुओं की खाल से किया जाता है. ऐसे में आपको आज के शुभ दिन पर इन चीजों का दान करने से भी बचना चाहिए. क्योंकि हिंदू धर्म में चमड़े की चीजों को अपवित्र माना जाता है और इन चीजों का दान से आपको शुभ के बजाय अशुभ फल मिलने लगते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -