Easter 2024: ईस्टर पर एक दूसरे को तोहफे क्यों दिए जाते हैं, जानें इस दिन का महत्व
साल 2024 ईस्टर संडे 31 मार्च को मनाया जाएगा. ईस्टर ईसाई धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईसाई धर्म में अंडे को नए जीवन की शुरूआत का संकेत देने वाला माना गया है. ईस्टर संडे के दिन लोग इसीलिए मनाते हैं क्योंकि इस दिन ईसा मसीह पुन जीवित हुए थे.
इसीलिए इस दिन लोग एक दूसरे को उपहार देते हैं और इस खासतौर पर अंडों को सजाया जाता है और अंडे खास महत्व भी रखते हैं.
ईस्टर संडे पर लोग एक दूसरे को अंडे, चॉकलेट, बन्नी (Bunny), अन्य मिठाइयां, फूल, कपड़े गिफ्ट के तौर पर देते हैं और इस दिन की बधाई भी देते हैं.
ईस्टर के मौके पर एक दूसरे को गिफ्ट इसीलिए दिए जाते हैं क्योंकि ईस्टर से तीन दिन पहले गुड फ्राइडे के दिन ईसाह मसीह के अनुयायी शोक में डूबे थे, लेकिन प्रभु यीशु के पुना जीवित होने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इसी वजह से ईसाई धर्म में इस दिन को खुशी के रूप में मनाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -