एक्सप्लोरर
February Financial Horoscope 2023: फरवरी में इन 5 राशियों को रहना होगा सावधान, हो सकता है बड़ा आर्थिक नुकसान
Money Financial Horoscope: फरवरी के महीने में कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इस माह कुछ जातकों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
![Money Financial Horoscope: फरवरी के महीने में कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इस माह कुछ जातकों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/bdd448ae569d534faeb1834d646ba0aa1674456538126343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फरवरी का आर्थिक राशिफल
1/11
![फरवरी का महीना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला. मां लक्ष्मी की कृपा से कुछ जातकों को इस महीने अपार धन लाभ होने वाला है. वहीं कुछ जातकों को इस माह विशेष सावधानी बरतनी होगी वरना उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/2830165668e57acf880ac1235ac6adb6d9281.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फरवरी का महीना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला. मां लक्ष्मी की कृपा से कुछ जातकों को इस महीने अपार धन लाभ होने वाला है. वहीं कुछ जातकों को इस माह विशेष सावधानी बरतनी होगी वरना उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है.
2/11
![मिथुन- फरवरी का महीना मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से जोखिम भरा रहने वाला है. इस महीने आपके खर्चों में बहुत बढ़ोतरी होगी. जो लोग व्यवसाय करते हैं उन्हें भी फरवरी में नुकसान की आशंका है. इस माह आपको बहुत समझदारी के साथ योजना बनाने की आवश्यकता होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/e5be359fc825c483f18c5d6c2f2d0a4727050.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन- फरवरी का महीना मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से जोखिम भरा रहने वाला है. इस महीने आपके खर्चों में बहुत बढ़ोतरी होगी. जो लोग व्यवसाय करते हैं उन्हें भी फरवरी में नुकसान की आशंका है. इस माह आपको बहुत समझदारी के साथ योजना बनाने की आवश्यकता होगी.
3/11
![फरवरी के महीने में मिथुन राशि वालों के खर्च अचानक ही बढ़ेंगे. आप धन की बचत करने में भी सक्षम नहीं होंगे. इस बाक भी आशंका है कि किसी यात्रा के दौरान आपका कीमती सामान या धन खो जाए. इसलिए इस माह आपको विशेष सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि 15 फरवरी के बाद स्थितियां कुछ अनुकूल हो सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/304a90229c3c8984f6733e59db9228757b383.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फरवरी के महीने में मिथुन राशि वालों के खर्च अचानक ही बढ़ेंगे. आप धन की बचत करने में भी सक्षम नहीं होंगे. इस बाक भी आशंका है कि किसी यात्रा के दौरान आपका कीमती सामान या धन खो जाए. इसलिए इस माह आपको विशेष सावधान रहने की जरूरत है. हालांकि 15 फरवरी के बाद स्थितियां कुछ अनुकूल हो सकती हैं.
4/11
![कर्क- फरवरी के महीने में कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. महीने की शुरुआत में, आपकी आय का प्रवाह किसी कारण से बाधित हो सकता है. साथ ही कुछ ग्रहों की प्रतिकूल स्थितियां खर्चों में वृद्धि बढ़ा सकती है. इस माह आपको निवेश से भी नुकसान हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/b4d54efba8a782663324bd1f36ad86447876d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क- फरवरी के महीने में कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. महीने की शुरुआत में, आपकी आय का प्रवाह किसी कारण से बाधित हो सकता है. साथ ही कुछ ग्रहों की प्रतिकूल स्थितियां खर्चों में वृद्धि बढ़ा सकती है. इस माह आपको निवेश से भी नुकसान हो सकता है.
5/11
![कर्क राशि के जातको फरवरी में विशेष सावधानी बरतें. इस माह आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करने और सही बजट बनाने की जरूर होगी. साथ ही धन से जुड़े फैसले जैसे कि नए निवेश करने से भी बचना होगा. हालांकि इस महीने के अंत तक आपके लिए धन लाभ होने के योग बनने लगेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/4cb8dfa17c9be015908d7e2473e6e2084418d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क राशि के जातको फरवरी में विशेष सावधानी बरतें. इस माह आपको अपने खर्चों को नियंत्रित करने और सही बजट बनाने की जरूर होगी. साथ ही धन से जुड़े फैसले जैसे कि नए निवेश करने से भी बचना होगा. हालांकि इस महीने के अंत तक आपके लिए धन लाभ होने के योग बनने लगेंगे.
6/11
![सिंह- फरवरी का महीना सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से कुछ खास नहीं रहने वाला है. आपको धन संबधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बचत करने में भी परेशानी आएगी और आय का मार्ग भी रुक सकता है. इस माह आपको बजट बनाकर चलने की जरूरत होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/79f46289044a36b33a0866b4d76df79d10fe5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह- फरवरी का महीना सिंह राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से कुछ खास नहीं रहने वाला है. आपको धन संबधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बचत करने में भी परेशानी आएगी और आय का मार्ग भी रुक सकता है. इस माह आपको बजट बनाकर चलने की जरूरत होगी.
7/11
![फरवरी में सिंह राशि को धन के मामले में अपने दोस्तों से भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि दोस्तों से उधार लेते या देते समय सावधानी बरतें क्योंकि धन हानि होने की पूरीआशंका है. महीने के अंत में आपको संपत्ति के माध्यम से धन लाभ होने के योग बनेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/00804c3749e83d2697cf2abeed826b5d914a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फरवरी में सिंह राशि को धन के मामले में अपने दोस्तों से भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि दोस्तों से उधार लेते या देते समय सावधानी बरतें क्योंकि धन हानि होने की पूरीआशंका है. महीने के अंत में आपको संपत्ति के माध्यम से धन लाभ होने के योग बनेंगे.
8/11
![तुला- फरवरी के महीने में तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर हो सकती है. यहां तक कि आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी से कर्ज लेने की नौबत भी आ सकती है. जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी इस महीने सावधान रहने की जरूरत है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/3aa88068ee024c360c406a4ca87979a90ce98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला- फरवरी के महीने में तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति पहले से कमजोर हो सकती है. यहां तक कि आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी से कर्ज लेने की नौबत भी आ सकती है. जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी इस महीने सावधान रहने की जरूरत है.
9/11
![तुला राशि वालों को इस महीने किसी भी तरह के नए निवेश से बचकर रहना होगा क्योंकि नुकसान होने की आशंका अधिक है. आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा. अच्छा होगा कि इस माह धन से जुड़े फैसले लेते समय आप विशेष सावधानी बरतें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/e4bde0eb46b8f32ef4b4207f5344b4d4e9468.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला राशि वालों को इस महीने किसी भी तरह के नए निवेश से बचकर रहना होगा क्योंकि नुकसान होने की आशंका अधिक है. आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा. अच्छा होगा कि इस माह धन से जुड़े फैसले लेते समय आप विशेष सावधानी बरतें.
10/11
![कुंभ- आर्थिक रूप से फरवरी का महीना कुंभ राशि वालों के लिए कठिन साबित हो सकता है. इस माह ग्रहों की स्थितियां आपके अनुकूल नहीं हैं. इस महीने आपको व्यापार में भारी नुकसान होने की आशंका है. कोई बड़ी डील में इस माह रद्द हो सकती है जिससे आपको और घाटा होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/2d70ac6edb3b799249373a4ceedee82572d59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ- आर्थिक रूप से फरवरी का महीना कुंभ राशि वालों के लिए कठिन साबित हो सकता है. इस माह ग्रहों की स्थितियां आपके अनुकूल नहीं हैं. इस महीने आपको व्यापार में भारी नुकसान होने की आशंका है. कोई बड़ी डील में इस माह रद्द हो सकती है जिससे आपको और घाटा होगा.
11/11
![हालांकि, दूसरे भाव में बृहस्पति की स्थिति से कुंभ राशि वालों राहत मिलेगी. आपके लिए महीने का अंत अच्छा होगा क्योंकि शुक्र दूसरे भाव में स्थित है और इससे आपको अच्छा धन लाभ होने की संभावना है. व्यवसाय चला रहे लोगों के लिए भी महीने का अंत ज्यादा अनुकूल रहने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/23/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3281ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, दूसरे भाव में बृहस्पति की स्थिति से कुंभ राशि वालों राहत मिलेगी. आपके लिए महीने का अंत अच्छा होगा क्योंकि शुक्र दूसरे भाव में स्थित है और इससे आपको अच्छा धन लाभ होने की संभावना है. व्यवसाय चला रहे लोगों के लिए भी महीने का अंत ज्यादा अनुकूल रहने वाला है.
Published at : 23 Jan 2023 01:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)