Fengshui Tips: घर में तरक्की लेकर आती हैं फेंगशुई की ये 6 चीजें, होता है लाभ
फेंगशुई के अनुसार घर में कुछ खास चीजें लाने से गुडलक आता है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है. फेंगशुई में सौभाग्य प्राप्ति के कई उपाय बताए गए हैं. माना जाता है कि इन्हें घर या ऑफिस में रखने से वास्तु दोष दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाफिंग बुद्धा- फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. लाफिंग बुद्धा घर में गुडलक और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. लाफिंग बुद्धा की मुर्ति ऐसी जगह रखनी चाहिए कि घर में घुसते ही सबसे पहले उसी पर नजर पड़े.
बैंबू ट्री- बैंबू ट्री घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने का काम करता है. घर या ऑफिस में बैंबू ट्री रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और जीवन में खूब तरक्की मिलती है. इसे ड्राइंग रूम में रखना ज्यादा शुभ माना जाता है.
फिश एक्वेरियम- फेंगशुई में घर में मछली रखना बहुत शुभ माना जाता है. छोटी-छोटी मछलियों को कामयाबी का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
फेंगशुई कछुआ- फेंगशुई में कछुआ सकारात्मक ऊर्जा और लम्बी आयु का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई कछुए को घर या ऑफिस में रखने से मान-सम्मान बढ़ता है और करियर में खूब तरक्की मिलती है.
चीनी सिक्के- फेंगशुई में तीन चीनी सिक्के बहुत शुभ माने जाते हैं. इन्हें लाल रंग के रिबन में बांधकर दरवाजे के हैंडल में लटका दें. ये सिक्के आर्थिक संपन्नता का प्रतीक माने जाते हैं.
फिश एक्वेरियम- फेंगशुई में घर में मछली रखना बहुत शुभ माना जाता है. छोटी-छोटी मछलियों को कामयाबी का प्रतीक माना जाता है. फेंगशुई के अनुसार फिश एक्वेरियम रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -