एक्सप्लोरर
Feng Shui Tips 2023: नए साल पर फेंगशुई के अनुसार इस तरह सजाएं अपना घर, परिवार में रहेगी सुख-शांति
Fengshui Tip For Home: नए साल में अपने घर को फेंगशुई के नियमों के अनुसार सजाएं. इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और घर के सदस्य तरक्की करेंगे. आइए जानते हैं फेंगशुई से जुड़ी खास बातें.

फेंगशुई टिप्स 2023
1/7

फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें फेंग का मतलब हवा और शुई का मतलब जल होता है. वास्तु की तरह फेंगशुई में भी पांच तत्वों अग्नि, पृथ्वी, धातु, जल और लकड़ी को विशेष महत्व दिया गया है.
2/7

पूजा घर- फेंगशुई के अनुसार पूजा करने की शुभ दिशा घर का उत्तर-पूर्व कोना है. घर का मंदिर इसी दिशा में स्थापित करना चाहिए. अपने पूजा घर में फेंगशुई का क्रिस्टल पिरामिड जरूर रखें. ये घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है.
3/7

नए साल को सुख-समृद्धि से भरपूर बनाने के लिए फेंगशुई के कुछ उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. नए साल में आप अपने घर को फेंगशुई के अनुसार सजाएं. इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी और आप तरक्की करेंगे.
4/7

लिविंग रूम- लिविंग रूम में फर्नीचर दरवाजे की तरफ होने चाहिए. जिससे कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को अंदर आने-जाने वाले लोग दिखाई दें. लिविंग रूम में कुर्सी को हमेशा दीवार से सटाकर लगाना चाहिए. फेंगशुई के अनुसार सोफे या कुर्सी पर बैठने वाले व्यक्ति की पीठ हवा में नही रहनी चाहिए.
5/7

बेडरूम- बेडरूम में लोग सोने और आराम करने के लिए जाते हैं. फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में कसरत और शौक वाली चीजें जैसे सिलाई किट या संगीत संबंधित सामान नहीं रखना चाहिए. बेडरूम में भगवान की मूर्ति या फोटो भी नहीं लगानी चाहिए.
6/7

किचन- फेंगशुई के अनुसार किचन में कोई भी ऐसी चीज नहीं रखनी चाहिए जिसका इस्तेमाल आप ना करते हों. खराब और इस्तेमाल न होने वाले सामान को किचन से निकाल देना चाहिए. माना जाता है कि किचन जितना अधिक खाली रहता है, घर में उतनी ही ज्यादा खुशहाली आती है.
7/7

बाथरूम- अगर बाथरूम और आपके बिस्तर के सिरहाने की दीवार एक ही हो तो, तो बाथरूम की उस दीवार पर बाहर की तरफ से एक शीशा लगाएं. बाथरूम के अंदर सुंदर कलर पेंट कराएं.इससे पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
Published at : 21 Dec 2022 09:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
