Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Feng Shui Tips 2023: नए साल में लगाएं ये 4 फेंगशुई पौधे, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
नए साल को खुशहाल बनाने के लिए फेंगशुई के कुछ उपाय बहुत अच्छे माने जाते हैं. फेंगशुई में भी पेड़-पौधों का खास महत्व होता है. इसके अनुसार कुछ पेड़-पौधे घर की ऊर्जा को सकारात्मक बनाते हैं. इनके प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफेंगशुई के अनुसार घर में ये पेड़-पौधे लगाने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. अगर आप भी अपने नए साल को शुभ और खास बनाना चाहते हैं तो नए साल में फेंगशुई से जुड़े इन 4 पेड़-पौधों को अपने घर में जरूर लगाएं.
जेड प्लांट- जेड प्लांट को क्रासुला भी कहा जाता है. फेंगशुई में इसे समृद्धि,सफलता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह पौधा घर के सदस्यों का भाग्य बढ़ाने का काम करता है. घर और ऑफिस में इसे लगाने से कार्यक्षमता बढ़ती है.
फेंगशुई के अनुसार जेड प्लांट का पौधा घर के प्रवेश द्वार की दाहिनी तरफ रखना चाहिए. ये ध्यान रखें कि ये पौधा एक मीटर से ज्यादा न बढ़े. जेड प्लांट लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और कार्यक्षमता बेहतर होती है. इसलिए नए साल पर इसे अपने घर या ऑफिस में जरूर लगाएं.
स्नेक प्लांट- यह एक इनडोर प्लांट है. इसे घर या ऑफिस में लगाया जा सकता है. इसे लगाने से घर की सुंदरता बढ़ती है साथ ही ये घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लेकर आता है. घर में स्नेक प्लांट लगाने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है. ये पौधा मानसिक तनाव कम करता है और सुकून पहुंचाता है.
स्नेक प्लांट घर को सुरक्षित रखने का भी काम करता है, इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए. कार्यस्थल पर इसे लगाने से एकाग्रता बढ़ती है और तरक्की मिलने लगती है. इस पौधे को कभी भी बच्चों के कमरे में नहीं लगाना चाहिए.
मनी प्लांट- फेंगशुई के मुताबिक घर के अंदर मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि और धन आगमन बढ़ता है. माना जाता है कि ये प्लांट जितना फैलता है, उतना धन लाभ होता है. मनी प्लांट को हमेशा आग्नेय दिशा में लगाना चाहिए. इस पौधे से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है.
मनी प्लांट को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. ये दिशा भगवान गणेश की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. मनी प्लांट को कभी भी घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए. कहा जाता कि किसी बाहरी व्यक्ति की नजर पड़ने पर मनी प्लांट का विकास रुक जाता है.
बैम्बू प्लांट- यह पौधा पर्यावरण को साफ रखता है. फेंगशुई के अनुसार घर में बैम्बू प्लांट रखने से भाग्य खुल जाता है. यह पौधा घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है. इसे लगाने से घर के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है. यह पौधा व्यापार में भी लाभ कराता है. बैम्बू प्लांट को लाल रंग के धागे से बांधकर रखने से धन वृद्धि की संभावना बढ़ती है.
फेंगशुई के मुताबिक बैम्बू प्लांट यानी बांस का पौधा पृथ्वी के पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व करता है. घर में इसे लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ये हरे बांस का ही होना चाहिए, पीले बांस का नहीं. चार बांस वाला बैंबू प्लांट घर में रखना अशुभ माना जाता है. हमेशा 3,5,8 और सौभाग्य के लिए 9 डंठल वाला ही बांस का पौधा लगाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -