New Year 2023: नया साल शुरू होने से पहले घर में लाएं फेंगशुई की ये 7 चीजें, मां लक्ष्मी की होगी कृपा
Feng Shui New Year Tips: फेंगशुई में सफलता और आर्थिक उन्नति के लिए कई उपाय बताए गए हैं. घर या ऑफिस में फेंगशुई के आइटम रखने से इसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं. नया साल शुरु होने से पहले घर में फेंगशुई की कुछ चीजें अपने घर में जरूर लाएं. इससे साल भर आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफेंगशुई कछुआ- कहा जाता है कि फेंगशुई कछुए में नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में बदलने की शक्ति होती है. नए साल पर फेंगशुई कछुए को घर में लाएं और इसे उत्तर दिशा में रखें. उत्तर दिशा को लक्ष्मी जी का दिशा माना गया है. ऐसे स्थान पर कछुआ रखने से शत्रुओं का नाश होता है साथ ही व्यापार में सफलता मिलती है.
हैंगिंग मिरर- फेंगशुई शास्त्र में आइने को कई समस्याओं का समाधान माना गया है. घर के ईशान कोण की दीवार पर आइना लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. फेंगशुई के अनुसार शुभ दिशाओं में अंदर की तरफ और अशुभ दिशाओं में बाहर की ओर देखता हुआ आइना लगाएं.
फेंगशुई मेंढक- फेंगशुई में तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है. इसे रखने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती है. यह मेंढक अपने मुंह में सिक्के दबाए रहता है. जिस घर में फेंगशुई मेंढक होता है वहां धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती हैं. फेंगशुई मेंढक को हमेशा घर के अंदर रखना चाहिए. इसे भूलकर भी किचन या शौचालय के अंदर ना रखें. ऐसा करने से घर में दुर्भाग्य बढ़ता है.
चीनी सिक्के- फेंगशुई में तीन चीनी सिक्के बहुत लोकप्रिय हैं. यह सिक्के भाग्यशाली और धन का स्रोत माने जाते हैं. फेंगशुई के अनुसार चीनी सिक्के सौभाग्य को आकर्षित करते हैं. इन फेंगशुई सिक्कों को लाल रंग के रिबन से बांधा जाता है. नए साल की शुरुआत पर लाल रिबन में बंधे तीन चीनी सिक्कों को मुख्य प्रवेश द्वार के पीछे लटकाएं. इससे माता लक्ष्मी की कृपा होगी.
फेंगशुई फाउंटेन- फेंगशुई फाउंटेन घर में सुख समृद्धि लेकर आता है. फाउंटेन या झरने में लगातार पानी का प्रवाह होता रहता है, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. नए साल से पहले घर में फेंगशुई फाउंटेन लगाना आपके लिए घर में शुभ रहेगा.
लाफिंग बुद्धा- नए साल से पहले अपने घर में लाफिंग बुद्धा जरूर लाएं. लाफिंग बुद्धा घर में सकारात्मक ऊर्जा और तरक्की लेकर आता है. हंसता हुआ लाफिंग बुद्धा जीवन में सभी शुभ चीजों को आकर्षित करता है. इसे ऐसे रखें कि घर में प्रवेश करते समय इस पर आपकी नजर जाए.
ताजे फूल- फेंगशुई शास्त्र के अनुसार ताजे फूल घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करते हैं. नए साल में अपने पूरे घर को ताजे फूलों से सजाएं. ताजे फूलों के प्रभाव से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -