Feng Shui Tips for Aquarium: घर के एक्वेरियम में कितनी मछली होनी चाहिए? जान लें ये नियम
फेंगशुई शास्त्र घर में फिश एक्वेरियम रखना बहुत शुभ माना जाता है. फिश एक्वेरियम घर में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है. ये घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि भी लाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघर के लिए फिश टैंक या फिश एक्वेरियम खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. फेंगशुई में इसके लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं. इनमें से एक है फिश एक्वेरियम में मछलियों की संख्या.
एक्वेरियम में कम से कम 9 मछलियां जरूर होनी चाहिए जिनमें से आठ लाल और एक सुनहरे या काले रंग की हो. फेंगशुई में काले रंग की मछली को सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है जो घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाती है.
इस बात का ध्यान रखें कि आपके एक्वेरियम में सभी 9 मछलियों के तैरने के लिए पर्याप्त जगह हो. अगर आपका फिश टैंक छोटा है और तो आप 5 या सिर्फ 1 मछली भी रख सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि विषम संख्याएं अधिक जीवन ऊर्जा को आमंत्रित करती हैं.
फिश एक्वेरियम को रखते समय दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए. घर की पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में इसे रखना शुभ माना जाता है. इन दिशाओं में एक्वेरियम रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
कभी भी किचन में एक्वेरियम नहीं रखना चाहिए क्योंकि वहां अग्नितत्व होता है जबकि एक्वेरियम जल तत्व का प्रतीक है. फेंगशुई के अनुसार आग और पानी एक जगह रखने से घर में कलह बढ़ती है.
एक्वेरियम में मछलियां मरती भी रहती हैं. ऐसे में मरी हुई मछली को एक्वेरियम से तुरंत हटा देना चाहिए. जिस रंग की मछली मरे उसी रंग की नयी मछली लाकर एक्वेरियम में डालना चाहिए.
फेंग शुई के अनुसार एक्वेरियम में मछली का मरना नकारात्मक शक्तियों का खत्म होना माना जाता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने के लिए समय-समय पर एक्वेरियम का पानी बदलते रहना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -