Astrology: घर की छत पर ध्वजा लगाने से इस ग्रह की अशुभता पास भी नहीं फटकती है, कायम रहती है सुख-शांति
घर पर ध्वजा लगाना आज से नहीं बल्कि पुरातन काल से चला आ रहा है. राजा महाराजा भी अपने महल के बाहर कई तरह की ध्वजा लगाते थे. जिसका अर्थ कोई संदेश देना या विजय पताका लगाई जाती थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज के समय में भी घरों में पताका लगाई जाती है. अक्सर इसका रंग केसरिया, भगवा या पीला होता है. घर में अगर ध्वजा लगाएं को हमेशा वायव्य कोण (Northwest Angle) पर ही लगाएं.
घर की छत पर पताका या ध्वजा लगाने से राहु का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता. इसीलिए ध्वजा लगाना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.
अगर आप भी अपने घर, परिवार के सदस्यों की तरक्की चाहते हैं और चाहते हैं उनकी उन्नति हो साथ ही दुखों का, शोक का और रोगों का नाश हो तो उसके लिए आपको घर की छत पर ध्वजा लगानी चाहिए.
वहीं अगर आप केतु ग्रह से पीड़ित हैं या परेशान हैं को आपको घर के मंदिर में ध्वजा या पताका लगाएं. इससे आपको फायदा मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -