Sankashti Chaturthi 2024: सावन संकष्टी चतुर्थी व्रत पर दुर्लभ संयोग, बप्पा की कृपा से दूर होगी आर्थिक तंगी
सावन में गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत 24 जुलाई 2024 को किया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने वालों के हर संकट दूर होते हैं. धन, नौकरी, वैवाहिक जीवन और व्यापार से संबंधित परेशानी का नाश होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 जुलाई को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगी. 25 जुलाई को सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. बप्पा की पूजा सुबह 05.38 से सुबह 09.03 तक शुभ मुहूर्त है.
गजानन संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रोदय रात 09 बजकर 38 मिनट पर होगा. चंद्रमा की पूजा से मानसिक शांति मिलती है. जीवन में सुख संतान सुख प्राप्त होता है.
सावन में गजानन संकष्टी चतुर्थी पर सौभाग्य योग का संयोग बन रहा है. सौभाग्य नाम से ही स्पष्ट है कि इस योग के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य की वृद्धि होती है. इस दिन सौभाग्य योग 23 जुलाई 2024 को दोपहर 02:36 - 24 जुलाई 2024 को सुबह 11.11 तक रहेगा.
गजानन संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा के दौरान 'गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करे. इस मंत्र का जाप 11 बार करें। हर बार मंत्र बोलने के पश्चात पुष्पांजलि अर्पित करें.
अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो संकष्टी चतुर्थी के दिन आपको श्री गणेश भगवान को पांच हल्दी की गांठ अर्पित करनी चाहिए. मान्यत है इससे धन की समस्या दूर होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -