Gajkesri Rajyog: बनने वाला है गजकेसरी राजयोग, मां लक्ष्मी की कृपा से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, होगा धन लाभ
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन और युति का खास प्रभाव पड़ता है. ग्रहों के चाल बदलने से कई शुभ और अशुभ योग का निर्माण भी होता है, जिसका प्रभाव सभी जातकों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गुरु ग्रह अभी मेष राशि में भ्रमण कर रहे हैं और 28 अक्टूबर को चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष राशि में इन दोनों ग्रहों की युति से गजकेसरी राजयोग बन रहा है. इस राजयोग को बेहद शुभ माना जाता है. इस गजकेसरी राजयोग से इन राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.
मेष - मेष राशि वाले लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग काफी भाग्यशाली रहने वाला है. योग आपकी राशि से लग्न भाव में बनने जा रहा है. इस समय आपको ऑफिस और कारोबार में लाभ होगा. संतान पक्ष से आपको शुभ समाचार मिलेगा.
मेष राशि के लोगों को अपनी योजनाओं में सफलता मिलेगी. आपके नए निवेश से भी लाभ मिलने के योग हैं. इस राजयोग से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपका वैवाहिक जीवन भी बेहतर रहेगा और धनलाभ के योग भी बनेंगे.
मिथुन- मिथुन राशि वालों के लिए भी गजकेसरी राजयोग काफी शुभ साबित रहने वाला है. इस योग के बनने से इस राशि के जातकों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है. इस योग के प्रभाव से आपकी आय बढ़ेगी.
मिथुन राशि वालों के आय के नए स्त्रोत बनेंगे. कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. इस राशि के लोगों के धनलाभ के योग बन रहे हैं. आपके नई नौकरी के योग बनेंगे. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. तरक्की के योग बनेंगे.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग का बनना अनुकूल साबित हो सकता है. इस राजयोग का शुभ प्रभाव से आपके विदेश यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं. छात्रों के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. शुभ परिणाम प्राप्त होंगे.
कर्क राशि के जातकों को इस दौरान मेहनत का पूरा फल मिलेगा. सरकारी नौकरी मिलने के भी योग बन रहे हैं. इस ग्रहण के शुभ दौरान आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. आपके लिए गजकेसरी राजयोग शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -