Gajkesari Yog: कुंडली में गजकेसरी योग हो तो क्या व्यक्ति बहुत धनवान होता है ?
गजकेसरी योग (Gajkesari Yog 2024) तब बनता है जब धन और मान-सम्मान के कारक गुरु और मन के कारक चंद्रमा की युति (Jupiter Moon Conjunction) होती है. गजकेसरी योग हाथी और सिंह के संयोग से बनता है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगज में अभिमान रहित अपार शक्ति और सिंह में दूरदर्शी बुद्धि के साथ-साथ, चुस्ती-फुर्ती, लक्ष्य के प्रति सजगता, साहस होता है. उसी तरह जिस व्यक्ति की कुंडली में गजकेसरी योग होता है उसमें इन गुणों की वृद्धि होती है.
वहीं गुरु को ज्ञान, धन, संपत्ति, भाग्य, संतान और पति का कारक ग्रह माना जाता है. जबकि चंद्रमा को मन, बुद्धि, भावनाएं, मातृत्व, जनता और सुख का कारक ग्रह माना जाता है. इन दोनों के साथ आने पर यह सारी सुख-सुविधाएं मिलती हैं.
गजकेसरी योग में जन्मा जातक कुशल वक्ता, राजसी सुख भोगने वाला और उच्च पद पर आसीन रहने वाला होता है.
गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन-संपदा की कमी नहीं रहती है. भाग्य बहुत बलवान हो जाता है.
गजकेसरी योग जब चतुर्थ और दशम भाव में बनता है तो व्यक्ति अपने व्यवसाय और करियर में ऊंचे मुकाम हासिल करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -