एक्सप्लोरर
Gajlaxmi Rajyog 2023: मेष राशि में बृहस्पति ग्रह के आने से गजलक्ष्मी योग बना, अब इन लोगों की किस्मत का खुलेगा ताला
Gajlaxmi Rajyog Effects: मेष राशि में इस समय गजलक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है. गजलक्ष्मी राजयोग की वजह से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है. लक्ष्मी जी की कृपा से इन राशियों को लाभ होगा.

गजलक्ष्मी राजयोग 2023
1/7

14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं 22 अप्रैल को गुरु मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर कर चुके हैं. राहु यहां पहले से मौजूद हैं.
2/7

जब राहु मेष राशि में पहले से ही विद्यमान हो और गुरु भी उस राशि में प्रवेश कर जाएं तब गजलक्ष्मी योग का निर्माण होता है. गजलक्ष्मी राजयोग की वजह से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है. लक्ष्मी जी की कृपा से इन राशियों को अपार धन लाभ होगा.
3/7

मिथुन- गजलक्ष्मी योग आपकी राशि के 11वें भाव में बन रहा है. आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. साथ ही नौकरी में भी आपको सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. इस योग से अच्छी पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे. आपके व्यापार में उन्नति होगी और परिवार का सहयोग मिलेगा. आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी.
4/7

कर्क- यह योग आपकी राशि के 9वें भाव में बन रहा है. इससे आपके जीवन में धन-धान्य और वैभव में बढ़ोतरी होगी. जो लोग किसी व्यापार में हैं उन्हें दोगुनी सफलता मिलेगी. इस योग से आपकी नौकरी में पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं. भाग्य का साथ मिलने के कारण कई अवसर मिलेंगे और आप कई क्षेत्रों में तरक्की करेंगे.
5/7

कन्या- गजलक्ष्मी योग कन्या राशि वालों के आठवें भाव में बना है. इससे आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी. मान-सम्मान में वृद्धि के योग भी बनेंगे. हर कार्य में सफलता मिलेगी. नौकरी या व्यापार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.
6/7

तुला राशि- आपकी राशि के सातवें भाव में सूर्य और गुरु की युति से बहुत लाभ होगा. इस राजयोग के चलते आपके सभी अटके काम पूरे होंगे. इस योग के प्रभाव से आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ हो सकता है.
7/7

मीन राशि- यह युति आपकी राशि के दूसरे भाव में बन रही है. इसके योग से आपकी वाणी और संबंधों में सुधार होगा. साथ ही आपको आर्थिक रूप से भी लाभ होगा और आपकी बचत बढ़ेगी. आपको करियर में भी सफलता मिलेगी. इसके योग से आपकी नौकरी में उन्नति होगी और व्यापार में मुनाफा मिलेगा. आपके रुके हुए सारे काम पूरे होंगे.
Published at : 23 Apr 2023 11:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
पंजाब
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion