Ganesh Chaturthi 2023 Bhog: गणेश चतुर्थी से 10 दिन तक बप्पा को लगाएं ये भोग, गणपति हर लेंगे सारे कष्ट
गणेश उत्सव 19 सितंबर 2023 से 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्दशी तक चलेगा. ऐसे में इन 10 दिनों में गणपति जी की सुबह शाम आरती करें. दोनों समय नए-नए पकवान का भोग लगाएं. इससे वह जल्दी प्रसन्न होंगे. पहले दिन गणपति को मोदक का प्रसाद चढ़ाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोदक गणपति का प्रिय पकवान है. माता पार्वती गणेश जी के लिए रोजाना मोदक बनाती थीं. मान्यता है इससे बिगड़े काम बन जाते हैं. दूसरे दिन गणपति को बेसन के लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं.
तीसरे दिन गौरी पुत्र गणेश को मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद अर्पित करें. इससे प्रेम संबंधों में मिठास आती है. अच्छा जीवनसाथी मिलता है.
विवाह में अड़चने आ रही हैं तो चौथे दिन गणपति को मालपुए का भोग लगा सकते हैं. मान्यता है गणपति के आशीर्वाद से जल्द घर में शहनाईयां बजती हैं.
पांचवें दिन गजानन जी को सूजी के हलवे का भोग लगाएं. कहते हैं इससे शत्रु शांत होते हैं.
पांचवें दिन गजानन जी को सूजी के हलवे का भोग लगाएं. कहते हैं इससे शत्रु शांत होते हैं.
7वें दिन बप्पा की पूजा में नारियल जरुर रखें. श्रीफल को गणपति का प्रतीक भी माना जाता है. मान्यता है इससे घर में कभी नकारात्मक शक्तियां नहीं आती.
ग्रहों की अशुभता से तरक्की रुक गई है तो आठवें दिन गणेश को पंचमेवा चढ़ाएं. इससे हर बाधाएं दूर होती है.
नौवें दिन बप्पा की पूजा में मखाने की खीर का भोग लगाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और घर में अन्न-धन की कभी कमी नहीं होती. गणेश जी मां लक्ष्मी के दत्तक पुत्र हैं.
आखिरी दिन अनंत चतुर्दशी पर गणपति जी की सुबह पूजा करें. विसर्जन से पहले उन्हें केले का प्रसाद चढ़ाएं. इसके बाद ये भोग सभी लोगों में बांट दें. मान्यता है इससे बप्पा सारे कष्ट हर लेते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -