एक्सप्लोरर
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर अपनी राशि के अनुसार लाएं गणपति की ऐसी प्रतिमा, बरसेगी कृपा
Ganesh Chaturthi: गणेश उत्सव का यह पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि के दिन तक चलता है. 10 दिन तक चलने वाला यह उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है.
![Ganesh Chaturthi: गणेश उत्सव का यह पर्व भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि के दिन तक चलता है. 10 दिन तक चलने वाला यह उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/47f646e2de5f1cf3eebdda5e812100141693478193677466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश चतुर्थी 2023
1/13
![भादो माह में आने वाली गणेश चतुर्थी का विशेष महत्त्व माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर को मनाया जाएगा. इस अवसर पर लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं और दस दिनों तक बहुत धूमधाम से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. राशि के अनुसार गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने पर गणपति की कृपा बरसती है और जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566074cdc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भादो माह में आने वाली गणेश चतुर्थी का विशेष महत्त्व माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार 19 सितंबर को मनाया जाएगा. इस अवसर पर लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं और दस दिनों तक बहुत धूमधाम से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. राशि के अनुसार गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने पर गणपति की कृपा बरसती है और जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं.
2/13
![मेष- इस राशि के लोगों गणेश भगवान की गुलाबी या लाल रंग की मूर्ति घर लानी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें लड्डू का भोग लगाएं तो गणेश जी की कृपा से आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/18d6b263fc35e6f776e6efc998f2a56b38f91.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष- इस राशि के लोगों गणेश भगवान की गुलाबी या लाल रंग की मूर्ति घर लानी चाहिए. इसके साथ ही उन्हें लड्डू का भोग लगाएं तो गणेश जी की कृपा से आपके सारे दुख दूर हो जाएंगे.
3/13
![वृष- वृष राशि के लोगों को गणेश चतुर्थी के दिन हल्के पीले रंग की गणेश प्रतिमा लाकर उन्हें मोदक का भोग लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/e6baa569c8c7e5be7664b7ad6baefb74d715d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृष- वृष राशि के लोगों को गणेश चतुर्थी के दिन हल्के पीले रंग की गणेश प्रतिमा लाकर उन्हें मोदक का भोग लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे घर और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.
4/13
![मिथुन- इस राशि के लोगों को गणपति की हल्के हरे रंग की प्रतिमा लानी चाहिए और उन्हें मोदक का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से भक्तों को बुद्धि और बल की प्राप्ति होती है और घर की नकारात्मकता भी दूर होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/03d38ae605254dc96bda23154d3f2de848c2e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन- इस राशि के लोगों को गणपति की हल्के हरे रंग की प्रतिमा लानी चाहिए और उन्हें मोदक का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से भक्तों को बुद्धि और बल की प्राप्ति होती है और घर की नकारात्मकता भी दूर होती है.
5/13
![कर्क- इस राशि के लोगों को गणपति की सफेद रंग की प्रतिमा की स्थापना करनी चाहिए और उन्हें मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इससे आपके घर में सुख और शांति बनी रहेगी. नौकरी में उन्नति मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/32aab4f67c96f689a4f078d74d4448bd57486.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क- इस राशि के लोगों को गणपति की सफेद रंग की प्रतिमा की स्थापना करनी चाहिए और उन्हें मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इससे आपके घर में सुख और शांति बनी रहेगी. नौकरी में उन्नति मिलेगी.
6/13
![सिंह- इस राशि के लोगों को अपने घर में सिंदूरी रंग के गणेश जी की स्थापना करनी चाहिए और पीली बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इससे व्यक्ति को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/9721b41b5b25178e399b23b12db80d7b78c67.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह- इस राशि के लोगों को अपने घर में सिंदूरी रंग के गणेश जी की स्थापना करनी चाहिए और पीली बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इससे व्यक्ति को मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
7/13
![कन्या- कन्या राशि वालों को गाढ़े हरे रंग की गणेश प्रतिमा घर लानी चाहिए और उन्हें नारंगी रंग के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे व्यापार में अधिक मुनाफा प्राप्त होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/33162331d17fc2c4907c7a9568a3a1c7e13c8.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्या- कन्या राशि वालों को गाढ़े हरे रंग की गणेश प्रतिमा घर लानी चाहिए और उन्हें नारंगी रंग के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. माना जाता है कि इससे व्यापार में अधिक मुनाफा प्राप्त होता है.
8/13
![तुला- तुला राशि वालों को गणेश जी की आकर्षक, सुन्दर और चमकीली मूर्ति घर लेकर आना चाहिए और उनकी सजावट करना चाहिए. गणपति को मोदक और रसमलाई का भोग लगाना चाहिए. इससे संतान की उन्नति होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/0d6fc27d05227e452cf2a3863dbffca0e40c1.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला- तुला राशि वालों को गणेश जी की आकर्षक, सुन्दर और चमकीली मूर्ति घर लेकर आना चाहिए और उनकी सजावट करना चाहिए. गणपति को मोदक और रसमलाई का भोग लगाना चाहिए. इससे संतान की उन्नति होती है.
9/13
![वृश्चिक- इस राशि के लोगों को गणेश जी लाल, सफेद धोती पहनी हुए प्रतिमा घर लानी चाहिए, जिनके हाथ में लाल रंग का कमल भी हो. गणपति की इस प्रतिमा की गुलहड़ के फूलों से सजावट करें. ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/d048dcdb084a7f53bc5324d9429e35e38e142.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक- इस राशि के लोगों को गणेश जी लाल, सफेद धोती पहनी हुए प्रतिमा घर लानी चाहिए, जिनके हाथ में लाल रंग का कमल भी हो. गणपति की इस प्रतिमा की गुलहड़ के फूलों से सजावट करें. ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होती है.
10/13
![धनु- इस राशि के लोगों को गणपति की ऐसी प्रतिमा लानी चाहिए जिसमें पीले और नारंगी रंग का इस्तेमाल अधिक हो. गणेश जी की इस प्रतिमा में उनके हाथ में पीला लड्डू भी होना चाहिए. इन्हें केसर की बनी खीर का भोग अवश्य लगाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/e2c3cd0b28c15c15f4c2728a95aef6aaa0e4e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु- इस राशि के लोगों को गणपति की ऐसी प्रतिमा लानी चाहिए जिसमें पीले और नारंगी रंग का इस्तेमाल अधिक हो. गणेश जी की इस प्रतिमा में उनके हाथ में पीला लड्डू भी होना चाहिए. इन्हें केसर की बनी खीर का भोग अवश्य लगाएं.
11/13
![मकर- इस राशि के लोगों को श्यामल रंग के गणेश जी की मूर्ति घर लानी चाहिए और अपराजिता के फूल से उनकी सजावट करनी चाहिए. इससे घर में आ रही सारी बाधाएं दूर होती हैं और घर में खुशहाली आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/4834534389d25b19ae5c8ab37a103588fea5e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकर- इस राशि के लोगों को श्यामल रंग के गणेश जी की मूर्ति घर लानी चाहिए और अपराजिता के फूल से उनकी सजावट करनी चाहिए. इससे घर में आ रही सारी बाधाएं दूर होती हैं और घर में खुशहाली आती है.
12/13
![कुंभ- इस राशि के लोगों गणपति की ऐसी मूर्ति लानी चाहिए जिसमें वो खड़े अवस्था में हों और उन्होंने नीले रंग का दुपट्टा या धोती पहनी हो. गणपति की इस प्रतिमा पर बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. इससे बल-बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/acc8855f44bb4f1a08ef7ef47048f1501a937.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ- इस राशि के लोगों गणपति की ऐसी मूर्ति लानी चाहिए जिसमें वो खड़े अवस्था में हों और उन्होंने नीले रंग का दुपट्टा या धोती पहनी हो. गणपति की इस प्रतिमा पर बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. इससे बल-बुद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
13/13
![मीन- इस राशि के लोगों को गणेश जी की सफेद मूर्ति लानी चाहिए. स्थापना के बाद उन्हें रोजाना दूर्वा और पीले रंग की मिठाई और फूल चढ़ाएं. इससे आप पर गणेश जी की विशेष कृपा बनी रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/22c31de1189c4d1cf6532c6a9445047edea00.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीन- इस राशि के लोगों को गणेश जी की सफेद मूर्ति लानी चाहिए. स्थापना के बाद उन्हें रोजाना दूर्वा और पीले रंग की मिठाई और फूल चढ़ाएं. इससे आप पर गणेश जी की विशेष कृपा बनी रहेगी.
Published at : 13 Sep 2023 05:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)