Lalbaug cha Raja: साल 2023 में ऐसी है लालबाग के राजा की मूर्ति, जानें इतिहास और रोचक बातें
गणेश उत्सव में मुंबई के लालबागचा राजा को देश का सबसे प्रसिद्ध पंडाल माना जाता है. यहां देश ही नहीं विदेश से भी लोग लालबाग के राजा के दर्शन के लिए आते हैं. इन्हें मन्नत के राजा भी कहा जाता है. कहते हैं यहां आने वाले भक्तों की हर मुराद बप्पा पूरी करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2023 में लालबाग चा राजा की पहली झलक दिखाई गई. इस बार लालबागचा राजा की थी छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक रखी गई है . इसी को ध्यान में रखते हुए पंडाला सजाया गया है. बप्पा को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाए हैं. ये लालबागचा राजा पंडाल का 90वां साल है.
कांबली जूनियर लालबागचा राजा गणेश की मूर्ति के पीछे के कलाकार और मूर्तिकार हैं. यहां बप्पा की मूर्ति की ऊंचाई लगभग 18-20 फीट होती है. लालबागचा राजा में आम जनता के अलावा यहां बड़ी-बड़ी हस्तियों, बॉलीवुड सेलिब्रिटी का हुजूम भी लगता है.
लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की स्थापना 1934 में हुई थी. ये दक्षिण मुंबई के परेल इलाके में स्थित है. यहां हर साल गणपति प्रतिमा की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए का बीमा किया जाता है.
ब्रिटिश शासन के खिलाफ लोगों में जागृति लाने के लिए लोकमान्य तिलक ने सार्वजनिक गणेशोत्सव शुरू किया था. लालबागचा राजा में उस दौरान धार्मिक कार्य के अलावा स्वंत्रता संग्राम और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होती थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -