Ganesh Chaturthi 2023: श्रीगणेश को चढ़ाएं ये पत्ते और बोलें मंत्र, हर इच्छा होगी पूरी

हिंदू धर्म में किसी भी देवता से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है, भगवान गणेश ज्ञान के देवता हैं और उनकी पूजा करने से किसी भी बाधा को आसानी से दूर करने में मदद मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बड़ी संख्या में भगवान गणेश को गणपति बप्पा के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि पूर्ण विश्वास और भक्ति के साथ गणेशजी के मंत्रों का जाप करने से जिंदगी के हर पहलू के लिए व्यक्ति को आशीर्वाद प्राप्त होता है.

शिवजी को बिल्व पत्र, गणेशजी को दूर्वा, विष्णुजी को तुलसी के पत्ते और शनिदेव को शमी के पत्ते प्रिय हैं. ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीराम ने भी रावण पर विजय प्राप्ति के लिए शमी के वृक्ष की पूजा की थी.
शास्त्रों के अनुसार शमी ही मात्र एक ऐसा पौधा है, जिसकी पूजा से भगवान शिव और शनिदेव प्रसन्न होते है और साथ ही माँ शक्ति की कृपा भी इस पौधे की पूजा से बनी रहती है. श्रीगणेश जी को भी शमी के पत्ते उतना ही प्रिय है.
अगर नौकरी में बाधा आ रही है, बिजनेस में परेशानी चल रही है, तंत्र बाधा का साया है, किसी भी तरह के संकट से घिरे हो, बस ये एक पत्ता आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देगा.
गणेश चतुर्थी से अन्नत चतुर्थदशी तक गणेश जी को शमी के पत्ते चढ़ाने से प्रसन्न होकर श्री गणेश घर में सुख और समृद्धि प्रदान करते हैं. प्रत्येक बुधवार शमी का पत्ता भगवान गणेश को अर्पित करने से धन संबंधी परेशानी दूर होती है.
गणेशजी की पूजा में शमी पत्तों के साथ ही अक्षत, पुष्प, सिंदूर भी चढ़ाएं और त्वत्प्रियाणि सुपुष्पाणि कोमलानि शुभानि वै. शमी दलानि हेरम्ब गृहाण गणनायक.. इस मंत्र का जाप करें.
ऐसा करने से सारी बाधाएं रोग दोष दरिद्रता नाश होकर तंत्र बाधा बुरी शक्तियां दूर होकर घर में सुख-शांति रिद्धि-सिद्धि का वास होगा. शनि की पीडा को शांत करने के लिए सुमुखाए नमः मंत्र बोलकर श्रीगणेश को शमी का पत्ता अर्पित करें.
अगर आप व्यवसाय में लाभ के लिए पत्ते अर्पित करना चाहते है तो आप सिद्धि विनायक नमः मंत्र का जप कर शमी के पत्ते गणेश जी को अर्पित करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -