एक्सप्लोरर
Ganesh Chaturthi 2023: आज गणेश चतुर्थी पर भूलकर भी न करें ये काम, जानें 10 दिन बप्पा की पूजा के नियम
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बप्पा की पूजा में कुछ विशेष चीजों का जरुर ध्यान रखें, नहीं तो पूजा का फल प्राप्त नहीं होगा. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को है. जानें गणेश उत्सव के नियम
![Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बप्पा की पूजा में कुछ विशेष चीजों का जरुर ध्यान रखें, नहीं तो पूजा का फल प्राप्त नहीं होगा. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को है. जानें गणेश उत्सव के नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/f718381498a1aea238a7e4db08a3ff401695033679749499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश चतुर्थी 2023
1/6
![मुहूर्त - गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करें. इससे रिद्धि-सिद्धि प्राप्त होती है. पूजा के लिए दोपहर का समय श्रेष्ठ है. एक बार स्थापना करने के बाद मूर्ति को इधर-उधर न हिलाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/b2430c13c966620013e92d09d414cf8b278e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुहूर्त - गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करें. इससे रिद्धि-सिद्धि प्राप्त होती है. पूजा के लिए दोपहर का समय श्रेष्ठ है. एक बार स्थापना करने के बाद मूर्ति को इधर-उधर न हिलाएं.
2/6
![सही दिशा - गणपति मूर्ति की स्थापना पूर्व या फिर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में ही करें. ऐसा करने पर 10 दिन तक घर में बप्पा वास करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/6f20abba30a00998c071a85e646faeb5c1eed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सही दिशा - गणपति मूर्ति की स्थापना पूर्व या फिर ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में ही करें. ऐसा करने पर 10 दिन तक घर में बप्पा वास करते हैं.
3/6
![घर में स्थापना के नियम - अगर आप गणपति जी को घर में स्थापित कर रहे हैं तो 10 दिन तक रोज सुबह और शाम उन्हें भोग लगाएं और आरती करें. मूर्ति के पास अंधेरा न होने दें. घर को सूना न करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/0500c39e88910499be3b54de37a0313923baf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घर में स्थापना के नियम - अगर आप गणपति जी को घर में स्थापित कर रहे हैं तो 10 दिन तक रोज सुबह और शाम उन्हें भोग लगाएं और आरती करें. मूर्ति के पास अंधेरा न होने दें. घर को सूना न करें.
4/6
![पूजा सामग्री - गणपति को सिंदूर, दूर्वा और मोदक जरुर चढ़ाएं लेकिन भूलकर भी बप्पा की पूजा में केतकी के फूल, तुलसी का इस्तेमाल न करें. बासी या मुरझाए फूल भी पूजा में न शामिल करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/498c47f86b94885fe46c819bd67dc79afddde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूजा सामग्री - गणपति को सिंदूर, दूर्वा और मोदक जरुर चढ़ाएं लेकिन भूलकर भी बप्पा की पूजा में केतकी के फूल, तुलसी का इस्तेमाल न करें. बासी या मुरझाए फूल भी पूजा में न शामिल करें.
5/6
![पूजा के वस्त्र - गौरी पुत्र गणेश का प्रिय रंग लाल और पीला है. इन रंगों के वस्त्र पहनकर ही पूजा करें. काले रंग के कपड़े भूल से भी न पहनें. ऐसा करने पर 10 दिन की पूजा व्यर्थ चली जाएगी, फल प्राप्त नहीं होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/b8f6743acd4b714f5976fd28dc48c2ef6a95e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूजा के वस्त्र - गौरी पुत्र गणेश का प्रिय रंग लाल और पीला है. इन रंगों के वस्त्र पहनकर ही पूजा करें. काले रंग के कपड़े भूल से भी न पहनें. ऐसा करने पर 10 दिन की पूजा व्यर्थ चली जाएगी, फल प्राप्त नहीं होगा.
6/6
![image 10 दिन तक न करें ये काम - गणेश उत्सव के दौरान मांस, मदिरा का पान न करें. तामसिक भोजन से भी दूर रहना चाहिए. गणेश चतुर्थी का व्रत करने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. तन के साथ मन की भी शुद्धता रखें, किसी को अपशब्द न बोलें न ही किसी से विवाद करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/18/007a2171c32a2f50b59eb5c3e85a3d68b1b00.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
image 10 दिन तक न करें ये काम - गणेश उत्सव के दौरान मांस, मदिरा का पान न करें. तामसिक भोजन से भी दूर रहना चाहिए. गणेश चतुर्थी का व्रत करने वालों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. तन के साथ मन की भी शुद्धता रखें, किसी को अपशब्द न बोलें न ही किसी से विवाद करें.
Published at : 18 Sep 2023 04:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)