एक्सप्लोरर
Ganesh Visarjan 2023: आज और कल नहीं होगी बप्पा की विदाई, अब इस दिन होगा गणेश विसर्जन
Ganesh Visarjan 2023: बप्पा की स्थापना के बाद शुभ मुहूर्त में उनका विसर्जन जरुरी है. 26- 27 सितंबर को गणपति विसर्जन का मुहूर्त नहीं है. जानते हैं अब कब दी जाएगी गणेश जी को विदाई, विसर्जन का मुहूर्त

गणेश विसर्जन 2023
1/5

गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव अब समापन की ओर है. पंरपरा के अनुसार गणपति जी का विसर्जन 10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर किया जाता है. इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 को है.
2/5

अनंत चतुर्दशी गणपति उत्सव का आखिरी दिन होता है. गणपति स्थापना के डेढ़, तीसरे, पांचवें और सातवें दिन के बाद सीधे अनंत चतुदर्शी पर ही गणेस जी का विसर्जन किया जाता है. 8वें और 9वें दिन में गणपति जी को विदा नहीं करना चाहिए.
3/5

अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के लिए सुबह 10.42 से दोपहर 3.10 मिनट तक का मुहूर्त सबसे अच्छा माना जा रहा है.
4/5

शास्त्रों के अनुसार गणपति जल तत्व के अधिपति हैं. पौराणिक कथा के अनुसार गणेश जी ने 10 दिन तक बिना रुके महाभारत काव्य लिखा था. इसके कारण गणपति के शरीरा तापमान बहुत बढ़ गया. वेद व्यास जी ने उन्हें शीतल करने के लिए जल में डुबा दिया जिससे उन्हें ठंडक मिली.
5/5

धर्म ग्रंथों के अनुसार गणेश उत्सव के 10वें ही दिन बप्पा को विदाई दी जाती है और पानी में उनका विसर्जन किया जाता है ताकि वह अपने लोक लौट सकें.
Published at : 26 Sep 2023 11:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion