Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर 100 साल बाद बना है ये शुभ संयोग, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत
मान्यता है कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुईं थीं. इसलिए इस दिन को गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) या गंगा दशमी के रूप में मनाया जाता है. इस तिथि पर मां गंगा की पूजा की जाती है और गंगा स्नान (Ganga Snan) किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन इस वर्ष गंगा दशहरा कई मायनों में खास होने वाली है. इस वर्ष गंगा दशहरा पर पंचांग के अनुसार, हस्त नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग का शुभ संयोग रहेगा. इस शुभ योग-नक्षत्रों के कारण इस तिथि का महत्व धार्मिक दृष्टिकोण से काफी बढ़ जाएगा.
वहीं ज्योतिष के अनुसार इस बार गंगा दशहरा पर 100 साल बार दुर्लभ संयोग बनने वाले हैं. दरअसल गंगा दशहरा पर शनि देव (Shani Dev) कुंभ राशि में विराजमान होकर शश राजयोग का निर्माण करेंगे. वहीं मिथुन राशि में सूर्य, बुध और शुक्र के होने से त्रिग्रही योग के साथ बुधादित्य, शुक्रादित्य और लक्ष्मी नारायण योग (Lakshmi Narayan Yog) का भी निर्माण होगा.
गंगा दशहरा के दिन यानी 16 जून 2024 को बनने वाले अद्भुत योगों का शुभ और सकारात्मक फल कई राशि वाले जातकों को मिलेगा. कुछ राशियों की तो किस्मत चमक जाएगी. आइये जानते हैं किन राशियों को गंगा दशहरा पर मिलने वाला है लाभ.
मेष राशि (Aries): गंगा दशहरा पर बनने वाले शुभ योग का लाभ मेष राशि वाले जातकों को मिलेगा. यह दिन आपके लिए बहुत फलदायी रहेगा. नौकरी-पेशा वालों को प्रमोशन मिल सकता है, वहीं व्यापारी भी मुनाफे में रहेंगे. धार्मिक यात्रा के भी योग बनेंगे.
मिथुन (Gemini): ग्रहों के फेरबदल से बनने वाले अद्भुत योग से आपको बहुत लाभ मिलेगा. सफलता के नए मार्ग खुलेंगे और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी.
कुंभ राशि (Aquarius): गंगा दशहरा पर बनने वाले योग और शनि की कृपा से आपको आर्थिक लाभ मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा और हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -