Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gangajal Upay: गंगाजल के चमत्कारी उपाय से संवर जाएगा जीवन, कर्ज मुक्ति से लेकर विवाह की अड़चने भी होंगी दूर
हिंदू धर्म में गंगा को माता कहकर संबोधित किया गया है. गंगा की महिमा ऐसी है कि इसमें डुबली लगाने मात्र से व्यक्ति के बुरे कर्म भी धुल जाते हैं. पूजा, पाठ, यज्ञ, अनुष्ठान, बच्चे का जन्म, मागंलिक कार्य और मृत्यु जैसे सभी कामों में गंगाजल का प्रयोग किया जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशास्त्रों में भी गंगा नदी के महत्व का बखान किया गया है. यही कारण है कि गंगाजल वर्षों तक खराब नहीं होता है. ज्योतिष में गंगाजल के कुछ अचूक और चमत्कारी टोटके के बारे में बताया गया है. इन उपायों को करने से सभी समस्याएं दूर होती है. जानते हैं गंगाजल के उपायों के बारे में.
नौकरी के लिए: अच्छी नौकरी के लिए या नौकरी में प्रमोशन आदि के लिए भी गंगाजल के उपाय को लाभकारी माना गया है. इसके लिए एक पीतल के लोटे में गंगाजल भरें और इसमें 5 बेलपत्र डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इस उपाय को 40 दिनों तक करने से लाभ होता है.
शीघ्र विवाह के लिए: विवाह में बाधाएं उत्पन्न हो रही है या विवाह में देरी हो रही है तो इसके लिए आप नियमित रूप से नहाने के पानी मे गंगाजल और चुटकीभर हल्दी मिलाकर स्नान करें. 21 दिनों तक इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
रोग मुक्ति के लिए: लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित हैं या समय-समय पर बीमार पड़ जाते हैं तो सप्ताह के मंगलवार और रविवार के दिन पूरे घर पर गंगाजल से छिड़काव करें. इससे घर पर मौजूद नकारात्मकता दूर होती है और रोग-दोष भी दूर रहते हैं.
नजरदोष दूर करने के लिए: घर-परिवार के लोगों या बच्चों को अक्सर किसी कि नजर लग जाती है. ऐसे में नजर दोष दूर करने के लिए आप जिसे नजर लगी है उसके ऊपर गंगाजल से छिड़काव कर दें.
कर्ज मुक्ति के लिए: कर्ज से परेशान हैं या लंबे समय से कर्ज उतर नहीं रहा है तो पीतल के पात्र में गंगाजल भरकर कमरे के उत्तर-पूर्व कोण में रख दें. इससे शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिलती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -