Ganesh Visarjan 2023: सातवें दिन कर रहे हैं बप्पा का विसर्जन, तो इस मुहूर्त में दें बप्पा को विदाई
इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर 2023, मंगलवार से हुई. भक्त गणपति जी को अपने घर जोर-शोर से लेकर आते हैं और ढोल-नगाड़ों के साथ जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तरह से बप्पा को अगले साल आने के लिए कहा जाता है और उन्हें विदाई दी जाती है. कहा जाता है, गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ.
घर में गणपति की स्थापना के बाद उनका पूरा ख्याल रखा जाता है और उनका विसर्जन डेंढ दिन बाद, तीसरे दिन, पांचवें दिन, सातवें दिन और अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है.
सातंवे दिन के गणपति का विसर्जन आज किया जाएगा. आज के दिन का शुभ समय 05.38 बजे से 7.09 बजे तक है. 08.39 बजे से 10.10 तक और दोपहर में 01.11 बजे से 05.53 बजे तक और शाम में 5.43 ले 7.12 मिनट तक है.
गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करने से पहले उनकी पूरी विधि विधान से पूजा करें, उन्हें भोग लगाएं, बप्पा की आरती करें और फिर बप्पा को ढोल नगाड़ों के साथ से नदी, तालाब किनारे लेकर जाएं.
विसर्जन के लिए जब बप्पा को लेकर जाएं तो भूल-चूक माफ करें बप्पा इस की प्रार्थना करें और उनसे अगले बरस आने के लिए कहें और उसके बाद बप्पा को धीरे से नदी में प्रवाहित कर दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -